दुर्ग। जनसरोकार से जुड़ी समस्याओं के समाधान की दिशा में दुर्ग नगर निगम के पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सक्रिय रूप से सामने आया है। 17 जुलाई को कांग्रेस प्रतिनिधियों ने दुर्ग के जिलाधीश महोदय से भेंट कर 15 सूत्रीय मांगों को लेकर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा था। इसी दौरान एक महत्वपूर्ण जनसमस्या की ओर जिलाधीश का ध्यान आकर्षित किया गया।
-आपातकालीन संपर्क का साधन बना था बाधित — हुआ सुधार..
पूर्व महापौर श्री बाकलीवाल एवं जिला चिकित्सालय जीवनदीप समिति के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य दुष्यंत देवांगन ने बताया कि जिला अस्पताल दुर्ग के आपातकालीन वार्ड एवं डिलीवरी वार्ड में पूर्व से स्थापित लैंडलाइन फोन सेवाएं पिछले एक वर्ष से बंद पड़ी थीं। यह स्थिति आम नागरिकों के लिए आपातकालीन परिस्थिति में अस्पताल से संपर्क करने में गंभीर बाधा बन रही थी।
-प्रशासन ने दिखाई संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई में बहाल हुई सेवाएं..
जिलाधीश महोदय ने इस जनहित के मुद्दे को तत्काल गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बंद पड़ी लैंडलाइन सेवाओं को पुनः क्रियाशील करने के निर्देश दिए। अब निम्नलिखित दोनों नंबर फिर से आम नागरिकों की सेवा में उपलब्ध हैं —
आपातकालीन वार्ड: ? 0788-2320104
डिलीवरी वार्ड: ? 0788-2211980
-जनता को राहत, कांग्रेस ने जताया आभार..
इस जनोन्मुखी निर्णय के लिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, विशेषकर पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल एवं दुष्यंत देवांगन ने जिलाधीश महोदय के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा समय पर उठाया गया यह कदम निश्चित रूप से आमजन के हित में है और आपात स्थिति में अस्पताल से सीधा संपर्क स्थापित कर पाना अब पुनः संभव हो गया है।
जनहित के ऐसे कार्यों से स्पष्ट होता है कि जब राजनीतिक प्रतिनिधि संवेदनशीलता एवं सक्रियता के साथ जनता के मुद्दों को प्रशासन के समक्ष रखते हैं, तो समाधान भी त्वरित होता है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की यह पहल एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका का भी सशक्त उदाहरण है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.