-जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, विधायक गजेंद्र यादव, महापौर अल्का बाघमार सहित पार्षदों ने स्वागत कर दी यात्रा की शुभकामना...
दुर्ग। सावन के पवित्र मास में होने वाले कांवड़ यात्रा के तहत विश्व प्रसिद्ध बाबा वैद्यनाथ ज्योर्तिलिंग पर गंगाजल चढ़ाने आज दुर्ग से शिवनाथ बोल बम कावंरिया समिति के सौ से अधिक शिवभक्त कावडियो का जत्था दरभंगा एक्सप्रेस से बाबाधाम के लिए रवाना हुए। कोविड काल को छोड़कर समिति का यह लगातार 19वें वर्ष का कांवड़ यात्रा है जिसमे बाबाधाम जाने वालो में शिवनाथ बोलबम समिति के संयोजक व पूर्व सभापति दिनेश देवांगन, वरिष्ठ सदस्य शिवेंद्र परिहार, एमाईसी सदस्य मनीष साहू, पार्षद युवराज कुंजाम,पूर्व पार्षद दिलीप साहू,सहित महिला कांवरिए भी बड़ी संख्या में शामिल है। इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर बोलबम व हर हर महादेव के नारों से गूंजता रहा। इस अवसर पर कावंरियो का स्वागत कर यात्रा का शुभकामना देने जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, शहर विधायक गजेंद्र यादव, महापौर श्रीमती अलका बाघमार सहित एमआईसी सदस्य देवनारायण चंद्राकर, पार्षद सुरुचि उमरे,लोकेश्वरी ठाकुर सहित अनेक नेता भी रेल्वे स्टेशन पहुंचे और सभी शिव भक्तों से पुष्पगुच्छ देकर सफल यात्रा के लिए मंगल कामना किए।
इस संबंध में समिति के संयोजक दिनेश देवांगन ने कहा कि श्रावण मास शुरू होते ही बाबाधाम दर्शन यात्रा के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में कावरियो गंगा जल अर्पित करने निकलते है जिसके तहत दुर्ग से भी हजारों शिवभक्त बाबा वैद्यनाथ धाम जाते है और हम सभी का सौभाग्य है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवनाथ बोलबम कांवरिया समिति के कावड़िए बाबाधाम जाने के लिए निकले है जो बिहार के सुल्तानगंज में फिर से उत्तर दिशा कि ओर बहने वाली पवित्र गंगा नदी से कांधे में गंगाजल लेकर लगभग एक सौ बीस किलोमीटर की दूरी खुले पांव तय करते हुए झारखंड राज्य के देवघर में स्थित वैद्यनाथ बाबा ज्योर्ति लिंग में जल चढ़ाते है। इस यात्रा के बेहद महत्व होता है और सावन माह में कांवड़ यात्रा करने देश विदेश से लाखों करोड़ों शिवभक्त वैद्यनाथधाम पहुंचते है। बाबाधाम जाने वालो में प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश दीक्षित,भरत यादव नरेंद्र सोनी, विरेंद्र यादव मन्नू साहू विकास ताम्रकार उत्तम साहू,अशोक सोनी गणेश देशमुख,मुकेश सोनी,कृष्णा सिंह,प्रकाश ताम्रकार, पीतांबर महार,राम जी साहू,संजीता ताम्रकार,पोषण यादव,रामेश्वरी यादव शारदा बिसेन,राजेंद्र यादव,मना राम,दीपक कुमार,विनय मानकर नंदू निर्मलकर,खोमन साहू,सुरेंद्र साहू , ओम प्रकाश साहू दशरथ साहू,नीलेश देवांगन,सहबीन बाई,मंशा अंबुले,बेनू अंबुले,राजा शर्मा,आकाश चंद्राकर,रेखा अंबुले,अनुराग वर्मा,संगीता अंबुले भूषण पटेल छोटू निर्मलकर,रागिनी अंबुले, उज्वल गुप्ता,भूपेश वर्मा,विरेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में कावरिया रवाना हुए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.