-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ईडी की कार्रवाई बदले की भावना से की गई
रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (श्वष्ठ) की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित शराब घोटालेसे जुड़ी बताई जा रही है। करीब 8 अधिकारियों की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। जैसे ही छापे की खबर फैली, बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उनके घर के बाहर जमा हो गए।
इस घटनाक्रम पर भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, मैं न झुकूंगा, न टूटूंगा। उनका कहना है कि पिछली बार ईडी उनके जन्मदिन पर आई थी और अब जब उनके बेटे का जन्मदिन है, तब फिर से ईडी ने दबिश दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब राजनीतिक बदले की कार्रवाई है और भाजपा नेतृत्व मोदी और अमित शाह को खुश करने के लिए ईडी को उनके घर भेजा गया है।
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि वे सत्य की लड़ाई लड़ते रहेंगे और किसी भी दबाव में झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश में विपक्षी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। एक ओर बिहार में चुनाव आयोग के माध्यम से मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं और लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि ईडी पहले भी उनके घर छापा मार चुकी है, तब 33 लाख रुपये बरामद हुए थे, और अब एक बार फिर कार्रवाई की गई है। बघेल ने कहा, हम ईडी की जांच में पूरा सहयोग करेंगे। हमें लोकतंत्र और न्यायपालिका पर विश्वास है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.