दुर्ग। भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के आदेशानुसार 3 से 6 अक्टूबर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसमढ़ा में जिला स्तरीय टोली नायक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में 148 स्काउट गाइड ने भाग लिया। शिविर में टोली नायकों के दायित्व, पेट्रोल इन काउंसिल, पेट्रोल कॉर्नर , मानसभा, लीडरशिप स्किल, स्काउटिंग स्किल, कैंफायर, टेंट पिचिंग ,टेंट लेआउट, गैजेट्स निर्माण, पेट्रोल पायनियरिंगआदि के विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
शिविर में अशोक कुमार देशमुख, जी आर वर्मा, बी डी वैष्णव, मोहन लाल साहू, श्रीमती अमिता हरमुख श्रीमती माया पेटकर श्रीमती नोमिन साहू , श्रीमती कल्पना शुक्ला, दुर्गेश शुक्ला एवं अन्य स्काउटर गाइडर के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया । शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत सभापति श्रीमती लक्ष्मी साहू के द्वारा किया गया । महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम में संजय बोहरा ने बच्चों को अपना मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्रदान किया । शिविर में विवेकानंद ओपन रोवर क्रू के रोवर्स एवं इंदिरा ओपन रेंजर टीम के रेंजर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.