दुर्ग। दुर्ग के पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त अनियमितताओं, लापरवाही और आम नागरिकों को हो रही समस्याओं को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। उन्होंने विभागीय लचर कार्यप्रणाली पर चिंता जताते हुए तत्काल सुधार की मांग की।
पूर्व महापौर ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि भवन नियमितीकरण की प्रक्रिया में हो रही अनावश्यक देरी से आम नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग में स्वीकृत 184 पदों की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया जाना भी जनविरोधी कदम बताया।
उन्होंने यह भी कहा कि संविदा कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर विभाग उनके साथ अन्याय कर रहा है। मातृ एवं शिशु अस्पताल में टीकाकरण व्यवस्था की हालत बेहद खराब है, जिससे नवजात शिशुओं और माताओं को गंभीर जोखिम का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही ‘हमर क्लिनिक’ में डॉक्टरों की भारी कमी को दूर करने की भी मांग रखी गई।
पूर्व महापौर बाकलीवाल ने जिला अस्पताल की कैजुअल्टी सेवा में जनता की सुविधा के लिए पहले से संचालित नंबर को पुनः प्रारंभ करने का भी आग्रह किया।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस प्रतिनिधि मंडल में नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, पूर्व सभापति राजेश यादव, छाया महापौर प्रेमलता साहू, पार्षद दीपक साहू, भास्कर कुंडले, ज्ञानदास बंजारे, पूर्व पार्षद भोला महोबिया, दुष्यंत देवांगन, विजय चंद्राकर, युंका जिलाध्यक्ष आयुष शर्मा, प्रदेश संयोजक चिराग शर्मा, निकिता मिलिंद, हेमा साहू, आनंद कपूर ताम्रकार, शिशिरकांत कसार, अमोल जैन, यश बाकलीवाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
पूर्व महापौर ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही स्वास्थ्य सेवाओं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया, तो कांग्रेस जन आंदोलन की राह पर चलने को विवश होंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.