बिलासपुर। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में बिलासपुर में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय विचार वर्ग एवं कार्यशाला का सफल आयोजन संपन्न हुआ। प्रदेशभर से आए विशेषज्ञों, प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में आत्मनिर्भरता, स्वदेशी एवं स्वरोजगार जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया तथा स्वावलंबन की दिशा में आगामी रणनीतियों पर सार्थक चर्चा की।
इस अवसर पर दुर्ग जिले के सॉफ्टवेयर उद्यमी गीतेश साव को स्वावलंबी भारत अभियान का दुर्ग जिला समन्वयक नियुक्त किया गया। श्री साव इसके पूर्व वे अभियान में जिला संपर्क प्रमुख के रूप में भी जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं।
अपने इस नए दायित्व के बारे में चर्चा करते हुए गीतेश साव ने बताया कि दुर्ग जिले में युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने हेतु जल्द ही एक विशेष "स्वावलंबन केंद्र" की स्थापना की जाएगी। इस केंद्र में युवाओं को स्वरोजगार के लिए आवश्यक प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं विशेषज्ञों द्वारा उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह केंद्र जिले के युवाओं को रोजगारोन्मुख बनाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। स्वावलंबन केंद्र के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने और स्थानीय संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रांत के सह-समन्वयक संजय चौबे ने बधाई दी। यह जानकारी प्रांत प्रचार प्रमुख उमेश पासवान द्वारा दी गई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.