-आई जी रामगोपाल गर्ग करेंगे राज्य सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का शुभारम्भ
-अंडर 15 के 4 बालक एवं 4 बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए होगा
भिलाई/दुर्ग । आल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन, अग्रवाल जन कल्याण समिति एवं अग्रवाल महिला समिति के सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा सेक्टर 6 भिलाई स्थित अग्रसेन भवन में 17 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सब जूनियर/अंडर 15 बालक एवं बालिका/ फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन 17 जुलाई को प्रातः 11 बजे दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग द्वारा किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश शतरंज संघ के भूतपूर्व अध्यक्ष धरम चंद लूनिया करेंगें । विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा,अग्रसेन जन कल्याण समिति भिलाई के महासचिव अनिल अग्रवाल एवं अग्रसेन महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री अग्रवाल उपस्थित रहेंगे ।
प्रदेश शतरंज संघ के संयुक्त सचिव एवं जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं जिला शतरंज संघ के दुर्ग के सचिव तुलसी सोनी ने बताया कि प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस स्पर्धा को फिडे द्वारा अंतराष्ट्रीय मान्यता प्रदान की गई है।
स्टेट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के सरगुजा एवं बस्तर संभाग सहित 18 जिले के शतरंज प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। स्पर्धा में अभी तक 210 प्रतिभागियों की रिकॉर्ड एंट्री दर्ज की गई है। जिसमें बालक वर्ग में 158 एवं बालिका वर्ग में 52 प्रतिभागी शामिल हैं। जिसमें कुल 53 रेटेड प्रतिभागी शामिल हैं। स्पर्धा कुल 9 चक्रों में खेली जाएगी।
इस चैंपियनशिप के आधार पर अंडर 15 के चार बालक एवं चार बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अंडर 15 शतरंज चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों को
6 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी
द्वितीय 5 हजार रुपए एवं ट्रॉफी
तृतीय 4 हजार रुपए एवं ट्रॉफी
चतुर्थ 3 हजार रुपए एवं ट्रॉफी पांचवां 2 हजार रुपए एवं मोमेंटो छठवां 1 हजार रुपए एवं मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा केटेगरी पुरस्कार में अंडर 7 बालक एवं बालिका अंडर 9 बालक एवं बालिका अंडर 11 तथा अंडर 13 बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मोमेंटो प्रदान किया जाएगा एवं भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को ई सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़े डिप्टी चीफ आर्बिटर फिडे आर्बिटर रॉकी देवांगन एवं सुभाष बसोंने होंगे। आयोजन को सफल बनाने में प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे,चित्रांश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल,इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़े, आई ए अनीस अंसारी,प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव विकास शर्मा, सुबोध कुमार सिंह, फीडे आर्बिटर हर्ष शर्मा,सीनियर नेशनल आर्बिटर अनिल शर्मा, इम्तियाज मेमन,दिनेश जैन, ललित वर्मा, एस के भगत,मोरध्वज चंद्राकर सहित अग्रवाल समाज भिलाई के लोग सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.