दुर्ग । अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर ने देश के सभी युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी
राष्ट्र का निर्माण, विकास और प्रगति देश के युवाओं के योगदान पर निर्भर करता है। सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों के लिए युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। ऐसे में युवाओं का विकास और उनके जीवन से जुड़ी समस्याओं को समझना जरूरी है। युवाओं की समस्याओं के बारे में जानकर उनका समाधान निकाला जाना चाहिए, ताकि वह समाज के लिए आवाज उठा सकें। यह जागरूकता का एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है, जो दुनिया भर के युवाओं को पहचानता है और दुनिया के युवाओं को अपने समुदायों और राष्ट्रों में सकारात्मक योगदान देने के लिए सशक्त बनाता है।
जिसका उद्देश्य युवाओं से जुड़े मुद्दों को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के ध्यान में लाना तथा आज के वैश्विक समाज में भागीदार के रूप में युवाओं की क्षमता का जश्न मनाना है।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि साल 1985 को "अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष" के रूप में घोषित किया गया था। इस साल की सफलता को देखते हुए 1995 में, संयुक्त राष्ट्र ने "युवाओं के लिए विश्व कार्यक्रम" की शुरुआत की। बाद में 1998 में लिस्बन, पुर्तगाल में आयोजित विश्व युवा सम्मेलन में युवाओं के विकास और सहभागिता के महत्व पर जोर दिया गया।
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पहली बार 12 अगस्त 2000 को मनाया गया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 17 दिसंबर 1999 को इस दिन को मनाने का प्रस्ताव पारित किया था। इसके बाद, 2000 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया, जो आज तक हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है।
-अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2024 की थीम...
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2024 की थीम (From Clicks To Progress: Youth Digital Pathways For Sustainable Development) 'क्लिक से प्रगति तक: सतत विकास के लिए युवा डिजिटल मार्ग' है। ये विषय इस बात पर केंद्रित है कि संधारणीय विकास लक्ष्य (एसडीजी) प्राप्त करने की दिशा में प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल तकनीकों को कैसे आगे बढ़ाते हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.