दुर्ग। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीती रात नया बस स्टैंड जीई रोड पर स्थित कृष्णा रेस्टोरेंट को चोरों ने निशाना बना लिया। शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक तराजू, नगदी, चांदी की मूर्तियां, सिक्के तथा मिठाई सहित लगभग 30 हजार रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
कृष्णा रेस्टोरेंट के संचालक वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि चोर रात्रि में शटर का ताला तोड़कर भीतर घुसे और गल्ले में रखे करीब 6-7 सौ रुपए नकद, दुकान में रखा इलेक्ट्रॉनिक तराजू, पूजा के लिए रखी चांदी की मूर्ति व तीन-चार चांदी के सिक्के, साथ ही तीन-चार किलो मिठाई चोरी कर ले गए। चोरी का पता सुबह दुकान खोलने पर चला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
गौर करने वाली बात यह है कि यह रेस्टोरेंट जीई रोड पर मुख्य मार्ग पर स्थित है, जहां रातभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। इसके अलावा इसी सौभाग्य कॉम्प्लेक्स में दर्जनों डॉक्टरों की क्लिनिक हैं तथा रेस्टोरेंट के ऊपर ही स्टेट बैंक का कार्यालय संचालित है। बावजूद इसके चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि मुख्य सड़क पर इस तरह से शटर तोड़कर चोरी हो जाना बेहद चिंता की बात है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ ही बैंक के आसपास भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होना हैरान करने वाला है। दुकानदारों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और निगरानी कड़ी करने की मांग की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.