-150 महाविद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया अंतिम चरम पर
रायपुर। रवि शंकर विवि से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया अब अंतिम चरण पर है। उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार 15 जुलाई से महाविद्यालयों में अध्ययन कार्य शुरू हो जाएगा।
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर सभी महाविद्यालयों में मेरिड के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। इस समय साइंस कालेज, छत्तीसगढ़ कालेज, कन्या महाविद्यालय, देवेंद्र नगर कन्या महाविद्यालय में इस समय कटऑफ माक्र्स बहुत ज्यादा चला गया है। जिसके कारण यहां पर प्रवेश को लेकर मारामारी है। छग कालेज में एक सूची निकाल दी गई है जबकि विज्ञान महाविद्यालय में भी एक सूची निकाल दी गई है।
कंप्यूटर साइंस और कामर्स की डिमांड..
रविशंकर विवि से करीब 150 महाविद्यालय से संबद्ध है। यहां पर कामर्स कंप्यूटर साइंस में प्रवेश लेने के लिए छात्रों में होड़ मची हुई है। राज्य शासन द्वारा पीईटी पीएमटी के परिणाम भी शीघ्र घोषित कर दिये जाएंगे। जबकि अखिल भारतीय स्तर के परीक्षा परिणाम आना बाकी है। इसके पश्चात प्रवेश को लेकर मारामारी बचेगी। वर्तमान में निजी महाविद्यालयों में एडमिशन को लेकर भर्राशाही चल रही है। डोनेशन तथा पहुंच के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है।
महंत कालेज में 25 से शुरू होगा अध्यापन कार्य..
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 15 जुलाई से पढ़ाई शुरू हो जाना चाहिए लेकिन अलग अलग महाविद्यालयों द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार सत्र प्रारंभ किया जाएगा। महंत कालेज में अध्ययन कार्य 25 से शुरू होगा। महाविद्यालय खुलते ही अब छात्र राजनीति शुरू हो गई है। राज्यपाल जो कि समस्त महाविद्यालयों के कुलाधिपति भी है। वे शीघ्र ही एकेडमी की बैठक बुलाकर इस संबंध में निर्णय लेंगे। अधिकांश कुलपतियों का मानना है कि छात्र राजनीति के चलते महाविद्यालय में गुंडागर्दी बढ़ जाती है इसलिए मनोनयन के आधार पर छात्रसंघ का गठन किया जाए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.