दुर्ग। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर नगर निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार के नेतृत्व में पटरी पार (वार्ड क्रमांक 60) में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर महापौर समेत जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा कि “आज हमारे शहर में हरियाली की सबसे अधिक आवश्यकता है। पेड़ हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, ये न केवल वातावरण को स्वच्छ बनाते हैं बल्कि हमारे स्वास्थ्य को भी सुरक्षित रखते हैं। पौधारोपण के साथ-साथ हमें इनकी सुरक्षा व संरक्षण के लिए भी सामूहिक प्रयास करना होगा, तभी यह अभियान सार्थक होगा।”
महापौर ने सभी नागरिकों से अपने घर के आसपास पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में आयोजन..
महापौर ने बताया कि यह वृक्षारोपण कार्यक्रम श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान शिक्षाविद थे। इस अवसर पर उनके विचारों और राष्ट्रहित में उनके योगदान को भी याद किया गया।
पीपल, बरगद, बादाम, नीम और सिंदूर के पौधे लगाए गए..
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अलका बाघमार के नेतृत्व में पीपल, बरगद, बादाम, नीम और सिंदूर के पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर पूर्व महापौर श्रीमती चंद्रिका चन्द्राकर, अरुण सिंह, सुरुचि उमरे, युवराज कुंजाम, पटरी पार मंडल अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, जयश्री राजपूत, प्रमोद पाटिल, रेवती कुटेल, सुधा सिंह, संतोष बलराम, प्रीतम रमेश, अनूप प्रशांत, मौसमी ताम्रकार, अंजू तिवारी, यश चंद्राकर समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम ने पटरी पार क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को नई दिशा दी और सभी ने पौधों की देखरेख का संकल्प भी लिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.