दुर्ग। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक श्रवण संघ दुर्ग के तत्वावधान में साध्वी श्री प्रिय दर्शना श्री जी प्रियदा अपने साध्वी समुदाय के साथ मंगलवार को दुर्ग पहुंचीं। साध्वी मंडल ने रेलवे स्टेशन रोड स्थित श्री डालचंद जी संदीप कुमार सुराणा के निवास से दोपहर 1:30 बजे जय आनंद मधुकर रतन भवन, बांधा तालाब, दुर्ग तक भव्य विहार यात्रा निकाली। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहीं।
ज्ञात हो, यह मंगल प्रवेश प्रातः 8 बजे निर्धारित था, लेकिन लगातार बारिश के कारण इसे दोपहर 1:30 बजे सम्पन्न किया गया। विहार यात्रा स्टेशन रोड, इंदिरा मार्केट, भाजपा कार्यालय व शनिचरी बाजार होते हुए जय आनंद मधुकर रतन भवन पहुँची। यहाँ साध्वी मंडल ने श्रावक-श्राविकाओं से चातुर्मास करने की अनुमति लेकर मंगलमय प्रवेश किया।
धर्मसभा में दी जीवन में धर्म साधना की प्रेरणा..
मंगल प्रवेश अवसर पर आयोजित धर्मसभा में समन्वय साधिका श्री प्रिय दर्शना श्री जी, साध्वी विचक्षणा श्री जी एवं साध्वी सुप्रज्ञपति श्री जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आने वाला चातुर्मास आत्म जागृति का श्रेष्ठ अवसर है। चार माह तक धर्म ध्यान, त्याग व तपस्या में जीवन को लगाकर हमें अपने मानव जीवन को सफल बनाना चाहिए।
मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहने का दिया संदेश..
इस अवसर पर श्रमण संघ महिला मंडल, श्रमण संघ बालिका मंडल और आनंद मधुकर रतन पाठशाला के बच्चों ने सुराणा निवास में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। महिला मंडल द्वारा स्वागत गीत एवं मोबाइल, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि से दूर रहने की प्रेरणा देती सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने खूब सराहा।
संघ पदाधिकारियों ने किया स्वागत..
धर्मसभा में संघ के अध्यक्ष धर्मचंद लोढ़ा, सुमित जैन, पदम छाजेड़, रचिता श्रीश्रीमाल ने अपने विचार रखे। संचालन वर्धमान स्थानकवासी श्रावक श्रवण संघ के मंत्री राकेश संचेती ने किया।
अब आगामी 10 जुलाई से चातुर्मास प्रारंभ होगा। इस दौरान साध्वी मंडल जय आनंद मधुकर रतन भवन में रहकर प्रवचन, ध्यान, स्वाध्याय व अन्य धार्मिक गतिविधियों के माध्यम से समाज को धर्म ज्ञान का ठाठ प्रदान करेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.