-हरियाणा की तर्ज पर पात्र लोगों का राशन कार्ड बनाने चाहिए
-89 लाख 80 हजार कार्डधारियों को 13 हजार राशन दुकान से दिया जा रहा है तीन माह का चावल
रायपुर। राज्य सरकार द्वारा चावल उत्सव मनाया जा रहा है लेकिन वस्तु स्थिति कुछ और है। चावल सहित अन्य सामाग्रियों का भंडारण उचित समय पर नहीं होने पर उपभोक्ता एवं राशन दुकानदार परेशान है। राशन दुकानदार संघ ने मांग की है कि छग शासन हरियाणा की तर्ज पर पात्र व्यक्त्यिों को ही राशन देना चाहिए। यहां पर राशन कार्डधारी चावल लेकर बेच देते हैं। इस पर नियमानुसार कार्रवाई होना चाहिए। इसका प्रावधान निगम में किया गया है।
राशन दुकानदारों एवं अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र शासन द्वारा बीपीएल कार्डधारियों को 105 किलो से लेकर 130 किलो तक चावल दिया जा रहा है। यह चावल तीन महीने के लिए है। अधिकारियों के अनुसार देश में युद्ध की स्थिति को देखते हुए जमाखोरी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया था। लेकिन पात्र राशनकार्ड धारी द्वारा उनका दुरुपयोग किये जाने की शिकायत मिली है।
ई पाश मशीन की ग्रेडिंग नहीं होने से वितरण प्रभावित
राशन दुकानदारों के अनुसार राज्य में कुल 13 हजार 7 सौ राशन दुकान है। यहां पर कु ल 81लाख 90 हजार राशन कार्डधारी है। इस तरह कुल दो करोड़ 29 हजार लोगों को सस्ती दर पर चावल नमक सहित मिट्टी तेल उपलब्ध कराया जाता है। राजधानी में कुल 75 दुकानें है। दुकानदारों के अनुसार चालव उत्सव के दौरान ई पाश माीन के आधार पर इसका वितरण किया जाना था लेकिन इसकी ग्रेडिंग नहीं की गई। जिसके कारण चावल वितरण में अनेक प्रकार की समस्याएं आई। सरकार द्वारा चालव उत्सव 7 जुलाई तक बांटा जाना था। लेकिन अब 31 जुलाई तक बांटा जाएगा। खाद्य सचिव रीना साहब कंगाले के अनुसार राज्य में केंद्र के अनुसार चावल बांटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि चावल उत्सव को सफल बनाने के लिए खाद्यविभाग के अधिकारी कर्मचारी लगे हुए हैं।
उचित भंडारण एवं परिवहन नहीं होने से राशन की आपूर्ति प्रभावित..
राशन दाुकानदारों के अनुसार राज्य में चालव सहित अन्य खाद् पदार्थों की आपूर्ति के लिए भंडारण एवं परिवहन व्यवस्था उचित नहीं है जिसके कारण दुकानदारों को परेशानी होती है। जटिल वितरण प्रक्रिया एवं कम मेहताना में दुकान संचालन करना बहुत कठिन है। संघ के प्रमुख विजय कुमार घृतलहरे ने बताया कि मुंगेली में पेड्री तालाब में एक शिक्षिका द्वारा दुकानमें घुसकर गाली गलौज की गई वहीं अंबिकापुर दुर्ग के धमधा जिला सक्ति, सारंगढ़ एवं बिलासपुर तथा सारंगढ़ में आए दिन मारपीट होती रही है। जिसके कारण दुकानदार परेशान है। राशन दुकानदारों ने मांग की है कि उन्हें उचित सर्वेक्षण दिया जाए।
राशन क्षतिपूर्ति की राशि बढ़ाई जाए...
राशन दुकान में शक्कर मिट्टी तेल, रिफाइनी अमृत नमक का वितरण किया जाता है उन्होंने बताया कि हमें केंद्र के बराबर 90 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन दिया जाना चाहिए। अपनी मांगों को लेकरन राशन दुकानदारों ने हड़ताल भी की थी। दुकानदारों ने खाद्य मंत्री एवं सचिव को पत्र लिखकर अपनी मांग दोहराई है। दुकानदारों ने बताया कि सार्वजनिक तिरण प्रणाली के तहत मिलने वाले चावल,को नियमानुसार बेचा नहीं जा सकता लेकिन कई उपभोक्ता खुलेआम बेच रहे है। इस पर खुलेआम कार्रवाई होनी चाहिए। दुकानदारों ने मांग की है कि हरियाण की तर्ज पर पात्र लोगों का राशन कार्ड बनाना चाहिए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.