बालाघाट। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, प्रत्येक वर्ष 9 जुलाई को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाती है। इसी क्रम में 3 जुलाई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने साप्ताहिक कार्यक्रमों की शुरूआत पौधारोपण से की।
जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल ने बताया कि इस साप्ताहिक पखवाड़े में परिषद द्वारा विविध कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, मैराथन दौड़, प्रतिभा सम्मान समारोह, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान सहित कई रचनात्मक एवं छात्रोन्मुखी गतिविधियां सम्मिलित होंगी। इन सभी आयोजनों की रूपरेखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बालाघाट की विभिन्न इकाइयों द्वारा तय की गई है।
साप्ताहिक कार्यक्रम 9 जुलाई तक चलेंगे..
उन्होने बताया कि 3 जुलाई से कार्यक्रम की शुरुआत कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण से की। पौधारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संगठन मंत्री राहुल विश्वकर्मा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य उमंग पालेवार, जिला एसएफडी प्रमुख कलश असाटी, महाविद्यालय अध्यक्ष कुबेर सिंह बेस, प्रथम ठाकुर, सारांश हिरवाने, राहुल बुर्डे, कुणाल सहारे, हिमांशु हरिनखेड़े, अभिषेक परिहार, शिवम् लिल्हारे, आर्या चौधरी, हर्ष वगाड़े, तन्मय ठाकरे, रोहित, ललित नगपुरे और शुभ्रतो कुम्हारे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.