होम / बड़ी ख़बरें / छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर रायपुर में सूर्य किरण एयर शो का आयोजन, देशभक्ति से सराबोर होगा माहौल
बड़ी ख़बरें
रायपुर । इस वर्ष 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर राजधानी रायपुर में एक विशेष और प्रेरणादायक आयोजन होने जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित 'सूर्य किरणÓ एरोबेटिक टीम राजधानी के आसमान में शानदार हवाई करतब दिखाएगी।
इस भव्य एयर शो को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को स्वीकृति देते हुए सूर्य किरण टीम को प्रस्तावित तिथि पर रायपुर भेजने की सहमति दी है। कार्यक्रम के दौरान सभी अभ्यास और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आयोजन किया जाएगा।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस निर्णय पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस हर नागरिक के लिए गर्व का दिन है, और इस अवसर पर एयर शो का आयोजन प्रदेशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक और यादगार क्षण बनेगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं में देशप्रेम, अनुशासन और प्रेरणा का भाव और अधिक प्रबल करेगा। उन्होंने इसके लिए रक्षा मंत्री का आभार भी प्रकट किया।
कार्यक्रम की तैयारी राज्य शासन, भारतीय वायुसेना और रक्षा मंत्रालय के समन्वय से की जा रही है। यह आयोजन न केवल राजधानी, बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव और प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.