दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनोरा निवासी गुलाब धीवर (कबड्डी खिलाड़ी) का नवीन पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर बिलासपुर के खेल अकादमी में चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के लोगों ने कहा कि आप निरंतर परिश्रम व समर्पण के साथ खेल जगत में नई ऊँचाइयों को स्पर्श करें और प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करें।
ज्ञातव्य हो कि गुलाब ढीमर विगत 3 वर्षों से खेल गांव खम्हरिया में बालक दास डहरे खेल प्रशिक्षक खेलगांव खम्हरिया के कुशल मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास कर रहे थे।
इस उपलब्धि के लिए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, श्रीमती सरस्वती बंजारे अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, श्रीमती श्रद्धा साहू सदस्य जिला पंचायत दुर्ग , अरविंद मिश्र जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, तनवीर अकिल सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी दुर्ग, ग्राम पंचायत धनोरा के सरपंच श्रीमती रुलेश्वरी बंजारे,, श्रीमती दुलारी देशलहरे सरपंच ग्राम पंचायत खम्हरिया, श्रीमान चंद्रशेखर बंजारे पूर्व जनपद अध्यक्ष दुर्गा, बालक दास डहरे, टीकाराम साहू, उपसरपंच खम्हरिया, वासुदेव सप्रे उपसरपंच धनोरा, श्रीमती नीलिमा गजपाल प्राचार्य शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला धनोरा, श्रीमती हेमा सिंह (प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धनोरा) सुश्री सरस्वती बंजारे (पीटीआई धनोरा) चंद्रप्रकाश टंडन, राधेश्याम ढ़ीमर (पिताजी), रामेश्वर ढीमर, वीणा ढीमर, निज सचिव युवराज बेलचंदन, हितेश देशमुख ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.