-आयोजन से प्रतिभाएं निखरकर सामने आती है: कैलाश जैन
-सभी वर्गों से चयनित चार चार खिलाड़ी राज्य शतरंज चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे
दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा नगर निगम दुर्ग के सहयोग से विवेकानंद भवन में आयोजित दो दिवसीय दुर्ग जिला सीनियर, महिला एवं सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में अंडर 15 बालक वर्ग में शिल्प कुमार घोड़ेसवार /6 अंक/ एवं बालिका वर्ग में इशिका मड़के /5अंक/ तथा सीनियर वर्ग में ईशान सैनी / 5.5 अंक /तथा महिला वर्ग में हिमानी देवांगन /4अंक / जिला चैंपियनशिप में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी ने बताया कि जिले के कुल 132 खिलाड़ियों ने स्पर्धा में भाग लिया था। स्पर्धा में कुल 6 मैच खेले गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाश जैन बरमेचा ने आयोजन की सराहना करते हुए बताया ऐसे आयोजन से प्रतिभाएं निखरकर सामने आती है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है। हार से निराश नहीं होकर खिलाड़ी को आगे अपने खेल में सुधार लाना चाहिए। श्री बरमेचा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष पार्षद लीलाधर पाल ने जिला शतरंज संघ दुर्ग की सराहना करते हुए कहा कि शहर में इस तरह के आयोजन समय समय पर होना चाहिए। ताकि खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिल सके। विशेष अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह राजपूत ने भी आयोजन की सराहना करते हुए सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों एवं विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं दी।
सब जूनियर अंडर 15 बालक वर्ग में द्वितीय स्थान शुभम सिंह/5अंक/ तृतीय विराट अय्यर/ 5अंक / चतुर्थ आकांक्षित साहू/5अंक/ अंडर 15 बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान काशवी जैन/ 4.5 अंक/ तृतीय परिधि लिलहरे/4.5 अंक / चतुर्थ स्थान कोंडप्पा हर्षिता /4 अंक/ तथा सीनियर वर्ग में द्वितीय स्थान देवदत्त महानंद /4.5 अंक / तृतीय बी पूजन /4.5 अंक / चतुर्थ स्थान प्रियांशु पाटले/4.5 अंक / महिला वर्ग में द्वितीय स्थान चरनजीत कौर/4अंक / तृतीय सुषमा बैरिया /3 अंक / चतुर्थ स्थान इच्छा साहू /2 अंक /प्राप्त कर राज्य शतरंज चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए। ये सभी चयनित खिलाड़ी भिलाई में आयोजित राज्य शतरंज चैंपियनशिप में दुर्ग जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्पर्धा के मुख्य निर्णायक अलंकार भिवगड़े, डिप्टी चीफ आर्बिटर रॉकी देवांगन,सहायक आर्बिटर अनिल शर्मा,शेख लतीफ,सुरेश होता, विक्रम सिंह,चंदन विश्वकर्मा,संदीप पाटले, थे। आयोजन में सीनियर नेशनल आर्बिटर अनिल शर्मा, दिनेश जैन,गुलाब चौहान, ललित वर्मा, का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर सुभाष पाल, कश्यप जी, भरत ताम्रकार, प्रेम खंडेलवाल सहित शतरंज प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन फिडे आर्बिटर रॉकी देवांगन एवं आभार प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.