-7 जुलाई से 9 जुलाई तक चलेगा प्रशिक्षण, तैयारियों का जायजा लिया वित्त मंत्री ने
-मैनपाट में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी विधायकों को मैनपाट सरगुजा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण 7 जुलाई से दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह, संगठन मंत्री शिवप्रकाश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की आने की जानकारी मिली है। प्रदेश संगठन मंत्री सहित स्थानीय विधायक सुरक्षा पार्किंग सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण शिविर स्थल का जायजा लेने पहुंचे।
मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी विधायकों के लिए तीन प्रशिक्षण शिविर सरगुजा संभाग के मैनपाट में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य विधायकों को प्रशासनिक एवं राजनीतिक प्रशिक्षण सहित पार्टी की विश्वसनीयता तथा जनाधार बढ़ाने के गुर सिखाना है। इस शिविर में आने के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अनुमति दे दी है। इसके अलावा अंतिम दिन गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री सहित सभी भाजपा विधायक उपस्थित रहेंगे।
-तैयारियों का लिया जायजा
वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं संगठन मंत्री पवन साय ने सड़क मरम्मत,चिकित्सा, पार्किंग, डोम पंडाल साफ सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। कलेक्टर बिलास भोसकर ने कार्यक्रम स्थल पर तडि़त चालक लगाने का निर्देश दिया है। स्थानीय विधायक राजकुमार टोप्पो, राजेश अग्रवाल एवं प्रमोद मिंज तथा छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.