होम / दुर्ग-भिलाई / ग्रीष्मकालीन ललित कला प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में पहुंचे विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहलई में शौर्य युवा संगठन कोड़िया एवं ज्ञानोदय शिक्षा एवं समाज कल्याण संगठन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन ललित कला प्रशिक्षण एवं खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कक्षा पहली से लेकर महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों गायन वादन, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला साहित्य कविता कहानी लेखन का प्रशिक्षण में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान बच्चों
को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और उत्साह को प्रोत्साहन देने के इस प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि कला के क्षेत्र में युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर मिला।
कार्यक्रम में ओम सिंह , कातरो सरपंच जितेन्द्र सोनी, आनंद निषाद सहायक प्राध्यापक टुम्मन पटेल , आदित्य भारतध्वज, दुस्यंत कुम्भकार, दीना निषाद, बोहरिक साहू, आकाश साहू , अमन भूपेन्द्र साहू, नरेन्द्र सेन , संरक्षक सियाराम साहू , चंचल साहू सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.