होम / दुर्ग-भिलाई / BSP एसएमएस-2 हादसे में दो अधिकारी और ठेकेदार गिरफ्तार
दुर्ग-भिलाई
भिलाई (मोरज देशमुख)। भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में करीब ढाई साल पहले हुए दर्दनाक औद्योगिक हादसे के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएसपी के दो वरिष्ठ अधिकारियों और एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही जांच के बाद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में एसएमएस-02 के मुख्य महाप्रबंधक, शिफ्ट इंचार्ज यांत्रिकी और मारूति कंस्ट्रक्शन कंपनी का ठेकेदार शामिल है। पूरा मामला भिलाई भट्ठी थाना क्षेत्र का है। भिलाई भट्ठी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि यह हादसा 25 अप्रैल 2023 को भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-02) स्थित कंटीन्युअस कास्टिंग शॉप में हुआ था। कास्टर नंबर-6 में इक्यूपमेंट कूलिंग पाइप लाइन बदलने का कार्य चल रहा था। इस दौरान पाइप शिफ्टिंग के समय वहां मौजूद ज्वलनशील पदार्थों में अचानक आग लग गई।
आग इतनी भीषण थी कि मौके पर काम कर रहे चार ठेका श्रमिक बुरी तरह झुलस गए। हादसे में घायल हुए श्रमिकों की पहचान राजू तांडी, रमेश मौर्य, अमित सिंह और रंजित सिंह के रूप में हुई थी। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान गंभीर रूप से झुलसे श्रमिक रंजित सिंह की मौत हो गई थी, जबकि अन्य श्रमिकों का लंबे समय तक उपचार चला। घटना के बाद भिलाई भट्ठी थाने में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई थी। प्रारंभिक जांच में ही संदेह जताया गया था कि हादसा महज दुर्घटना नहीं, बल्कि गंभीर लापरवाही का नतीजा है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच करते हुए संयंत्र प्रबंधन, संबंधित विभागीय अधिकारियों और ठेका कंपनी की भूमिका की पड़ताल की। जांच में यह बात सामने आई कि जिस स्थान पर काम कराया जा रहा था, वहां सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था
आग से बचाव के लिए आवश्यक इंतजाम नहीं थे और न ही श्रमिकों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए थे। इसके अलावा कार्य के दौरान जोखिम को लेकर कोई ठोस सुरक्षा योजना भी लागू नहीं की गई थी। पुलिस के अनुसार, बीएसपी प्रबंधन और ठेका कंपनी दोनों की ओर से घोर लापरवाही बरती गई, जिसके कारण यह जानलेवा हादसा हुआ। जांच के आधार पर पुलिस ने बीएसपी एसएमएस-02 के मुख्य महाप्रबंधक सुशांता कुमार घोषाल (56), निवासी क्वार्टर नंबर बीकेडी-21, सेक्टर-09 के शिफ्ट इंचार्ज यांत्रिकी धीरेन्द्र कुमार कुशवाहा (30), निवासी सेक्टर-08 और मारूति कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार अभय कुमार (57), निवासी विद्या विहार, थाना सुपेला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों की लापरवाही और सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण एक श्रमिक की जान गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी से बीएसपी और औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत ठेका कंपनियों में हड़कंप मच गया है। यह मामला औद्योगिक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। विशेषज्ञों का कहना है कि बड़े उद्योगों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी अक्सर जानलेवा साबित होती है। इस कार्रवाई के बाद उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.