होम / दुर्ग-भिलाई / शिक्षकों को विषयवार प्रश्न पत्र बनाने ''डाइट'' में जारी है प्रशिक्षण
दुर्ग-भिलाई
-ब्लू प्रिंट पर आधारित प्रश्न निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
भिलाई। संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) रायपुर के आदेशानुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) दुर्ग अछोटी में प्राचार्य पी सी मरकले के मार्गदर्शन में हाई/ हायर सेकेंडरी स्कूल के व्याख्याताओं के लिए ब्लू प्रिंट पर आधारित प्रश्न निर्माण प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है।
प्राचार्य श्री मरकले ने बताया कि यह प्रशिक्षण कई दृष्टिकोणों से बहुत महत्वपूर्ण है कक्षा 10 वी एवं 12 वीं पढ़ाने वाले विषयवार अध्यापकों के लिए यह प्रशिक्षण लाभप्रद साबित होगा। शिक्षकों में संतुलित विषयवार प्रश्न पत्र निर्माण करने की क्षमता विकसित होगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा ब्लू प्रिंट, ब्लूम टेक्सोनामी के छह आयाम क्रमशः ज्ञान, अवबोध, अनुप्रयोग, विश्लेषण, मूल्यांकन एवं सृजन पर ब्लॉक रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षित कर रहे हैं। सहायक प्राध्यापक डॉ भट्टाचार्य ने बताया कि संतुलित प्रश्न पत्र के निर्माण में शैक्षिक उद्देश्य, प्रश्नों का स्वरूप, एवं अंकों को दृष्टिगत रखना अनिवार्य है,साथ ही विद्यालयीन संस्कृति व भारतीय ज्ञान परंपरा पर भी उन्होंने प्रकाश डाला।

संस्थान के सहायक प्राध्यापक डॉ नीलम दुबे एवं डॉ वंदना सिंह ने नई शिक्षा नीति 2020 और नए पाठ्य सामग्री पर आधारित पाठ्य पुस्तक व आकलन एवं पंचकोश के सिद्धांत पर विस्तृत जानकारी दी।
इस प्रशिक्षण के संबंध में नोडल अधिकारी सत्येन्द्र शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण सीखने सिखाने के क्रम में , लर्निंग आउटकम्स, ब्लू प्रिंट, ब्लूम टेक्सोनोमी एवं विभिन्न कंटेंट पर जिला स्त्रोत सदस्यों द्वारा ब्लॉक रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ये समस्त बीआरजी ,प्रशिक्षण लेने के उपरान्त अपने अपने ब्लॉक में जाकर हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल के व्याख्याताओं को विषयवार प्रशिक्षण देंगे।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण 10 से लेकर 14 दिसम्बर एवं 15 से लेकर 19 दिसम्बर तक विषयवार दो चरणों में आयोजित है। प्रत्येक विकासखंड दुर्ग, पाटन, धमधा , बालोद, गुंडरदेही,गुरूर, डौंडीलोहारा, डौंडी से कुल 117 व्याख्याताओं को को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। इसी प्रकार डीआरजी सपना सोनी भौतिकी , रत्ना साहू जीव विज्ञान,रेखा रानी मिश्रा अंग्रेजी , संजय भुवाल गणित , कोमल देशमुख रसायन, राजकुमार गेंद्रे राजनीति विज्ञान, चंद्रशेखर साहू भूगोल और दिनेश कुमार साहू हिंदी संस्कृत के मास्टर ट्रेनर्स है। संस्था के सभी संकाय सदस्य अनुजा मुरेकर , सुषमा हिरवानी , तृप्ति चंद्रवंशी, आभा वर्मा, देवकी महिपाल ,र्डॉ हेमंत साहू ,संदीप दुबे और गोपाल शुक्ला इस प्रशिक्षण में शामिल होकर सहयोग दे रहे हैं। प्राचार्य पी सी मरकले ने बताया कि प्रतिभागियों का मार्गदर्शन एवं प्रेरित करने के लिए समापन अवसर पर बी.आई.टी.भिलाई से सहायक प्राध्यापक एवं हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के दुर्ग कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप को आमंत्रित किया गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.