दुर्ग । जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों और प्रवासी मजदूरों की पहचान के लिए दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। इस अभियान के तहत गया नगर दुर्ग और नंदनी क्षेत्र में दबिश दी गई, जिसमें 150 से अधिक पुलिस जवानों ने भाग लिया। पुलिस ने सर्चिंग के दौरान विशेष रूप से पश्चिम बंगाल और बिहार से आए मजदूरों से पूछताछ की, जो बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों के निवासी हैं। इन लोगों के भारतीय नागरिकता से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई। कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से विस्तृत पूछताछ भी की गई।

इस अभियान में पुलिस ने करीब 200 लोगों की जांच की। गौरतलब है कि दुर्ग पुलिस पिछले कुछ समय से जिले में रह रहे अवैध अप्रवासियों की पहचान के लिए लगातार अभियान चला रही है। अब तक 13,500 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इससे पहले भी कई बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से निवास करते पाए जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में अवैध रूप से रह रहे बाहरी तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.