-हम सेना के साथ हैं, ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र
-भारत की लड़ाई आतंकवाद के खिलाफः रामकिशोर कांवरे
बालाघाट। शुक्रवार को प्रबुद्धजन, समाज सेवी, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा जिला कार्यालय में पहलगाम आंतकी हमले के बदले में देश द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदुर में देश की सेना के पराक्रम के सम्मान में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक के अंतर्गत तिरंगा यात्रा को लेकर संपन्न हुई। जहां अलग-अलग लोगों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जिले के नागरिक शनिवार को शाम 5 बजे स्थानीय डां बाबा साहेब आंबेडकर चौक से काली पुतली चौक, गुजरी चौक से हनुमान चौक तक देशभक्ति से ओतप्रोत ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में बड़े पैमाने पर समाज, पद्मश्री विजेता, सैनिक, सिपाही, पूर्व सैनिकों, सैनिकों के परिवारों, साधु-संतों, व्यवसायी संगठन प्रमुखों, समाजसेवी, अधिवक्ता, चिकित्सक, किसान, जवान, मातृशक्ति, खिलाड़ियों एवं छात्रों सहित भाग लेंगे।
-देशभक्तों की सहभागिता..
यात्रा शांतिपूर्ण, अनुशासित, संगठित एवं उत्साह से भरी होगी। देशभक्ति के गीतों उद्घोषणा होगी। देशभक्ति के नारे भी गुंजेगे। यात्रा में "हम सेना के साथ हैं" और "ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र"। भारत की जीत, सशस्त्र बलों की सुरक्षा, सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों को धन्यवाद। अंत में यात्रा समापन स्थल हनुमान चौक में आयोजित एक आभार सभा में यात्रा में शामिल लोग आम जनमानस को यह बताएंगे कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद सीमा पार आतंकवाद को सीधा और कड़ा जवाब देना है। भारत की लड़ाई हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ रही है। सभी देश भक्तों से इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील है। इसी तरह 17 से 23 भी तक ज़िले प्रत्येक मंडलों में जगह-जगह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए के नागरिक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सभी सहभागिता और भागीदारी रहेगी।
-ये रहे उपस्थित...
इस अवसर पर पूर्व मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर नानो कावऱे, पूर्व केबिनेट मंत्री प्रदीप गुड्डा जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी, सत्यनारायण अग्रवाल, जिला महामंत्री मौसम बिसेन, डां नरेंद्र भैरम, जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, दिलीप चौरसिया, संजय खंडेलवाल, नपाध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, अनिल धुवारे, केसर बिसेन, डूलेंद्र ठाकरे, झामसिंह नागेश्वर, गीता हनवंत, कल्पना मर्सकोले, रक्षा हरिनखेरे, श्वेता जैन, संगिता खजरे, सरिता सोनेकर, मीना राहंगडाले, मधु शुक्ला, किशोर अमूले, संभल सिंह धुर्वे, संजय अग्निहोत्री, रमाकांत डहाके, योगेश शरणागत, योगेश बिसेन, राजेश गोमासे, सतीश लिल्हारे, रूपेश वैध, राहुल जेमी जमाईवार, हेमेंद्र क्षीरसागर, जुगनू जायसवाल, जैनेंद्र कटरे, सुरजीत सिंह ठाकुर, अभय कोचर, संजू वराडे, संतोष साहू, राज हरिनखेडे, संतोष सिंगारे, दीपक लिल्हारे, प्रीतम बोपचे, सिद्धांत पाटिल, मोनिल जैन, सुमित यादव, उज्जवल आमाडारे, वकील वाधवा, कमलेश पांचे, सुनिल खटोले, जितेन्द्र मोहारे, अखिलेश चौरे, सिद्धार्थ वाजपेई, विशाल मंगलानी, जितेंद्र सिंह राजपूत, देवेश ऐडे, रामस्नेही सिंह, डिगेंद्र गौतम,, हिमांशु चौकसे, प्रज्जवल चौरसिया, अनमोल बोरकर समेत बड़ी संख्या गणमान्य जन उपस्थित रहे। बैठक का सफल संचालन डां नरेंद्र भैरम ने किया।
-जनता से किया वादा पूरा: कांवरे
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कांवरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले में शामिल रहे आतंकवादियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा देने और उनके ठिकानों को तबाह करने का जनता से किया वादा पूरा किया है। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान ने नौ आतंकी ठिकानों, 11 एयरपोर्ट, 100 से ज्यादा आतंकियों, 50 सैनिकों और अपना सम्मान खो दिया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में और भारतीय सैनिकों को धन्यवाद देने के लिए जिले भर में विभिन्न समाज वर्ग के लिए तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। भारत की लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है।
-सैनिकों के शौर्य को प्रणाम: संजय मिश्रा
तिरंगा यात्रा जिला प्रभारी संजय मिश्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह बता दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत भविष्य में किसी भी आतंकी हमले के जवाब में पुलवामा, उरी और पहलगाम हमले की तर्ज पर सीमा पार के आतंकी संगठनों और उसके आकाओं के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करेगा। श्री मिश्रा ने कहा कि हम सभी देशभक्त इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना और भारतीय सैनिकों को धन्यवाद देंगे। जिनके शौर्य और पराक्रम को मैं प्रणाम करता हूं।
-एक राष्ट्र, एक चुनाव निर्णायक: मौसम बिसेन
श्रृंखला में जिला महामंत्री मौसम बिसेन एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर स्थानीय निकाय ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं से प्रस्ताव प्रदान करने की अपील की। ताकि एक राष्ट्र, एक चुनाव की अभिकल्पना को मूर्त रूप दिया जा सके। जो पारित हो जाने से हमारे देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूती और एक नई दशा और दिशा मिलेगी। निश्चित ही आने वाले समय में यह कदम निर्णायक साबित होगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.