-मधुमक्खियों के आक्रमण से उपचार के द्वौरान सीआरएफ के डॉग की हुई मृत्यु
जगदलपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा हिल्स में ष्टक्रक्कस्न के स्निफर डॉग ्य-9 रोले की मौत हो गई। रोले नक्सलियों द्वारा दबाए गए ढ्ढश्वष्ठ की खोज कर रहा था, तभी अचानक मधुमक्खियों ने उस पर और उसके हैंडलर पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद, रोले को प्राथमिक उपचार देने के लिए ष्टक्रक्कस्न के डॉक्टर्स ने मौके पर ही उसकी चिकित्सा की। हालांकि, इलाज के बावजूद वह रास्ते में ही दम तोड़ गया। रोले की उम्र लगभग दो साल थी और वह बेल्जियन शेफर्ड नस्ल का था। वह ढ्ढश्वष्ठ की पहचान करने और हमले से बचने में बेहद माहिर था, और अक्सर ऑपरेशनों के दौरान ष्टक्रक्कस्न जवानों के साथ सबसे आगे रहता था। कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में भी वह जवानों के साथ सक्रिय रूप से शामिल था। मधुमक्खियों के हमले के दौरान, रोले के हैंडलर ने उसे पॉलीथिन से ढक लिया था, लेकिन इसके बावजूद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब उसे कैंप ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में ही उसने अपनी जान गवां दी। ष्टक्रक्कस्न 228 बटालियन ने उसके निधन के बाद गॉड ऑफ ऑनर देकर रोले को अंतिम सम्मान दिया और फिर उसे कैंप में दफनाया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.