-वाटर फिल्टर प्लांट के कार्यपालन अभियंता का निर्देश
रायपुर । महापौर और पार्षदों की नाराजगी को जनरअंदाज करते हुए फिल्टर प्लांट भाटागांव के प्रभारी ने एक बार फिर नल शुरू होते हुए बिजली बंद करने का निर्देश दे दिया है।
भाटागांव फिल्टर प्लांट के जल अधिकारी कार्यपालन अभियंता परेन्द्र नरसिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से यह आदेश लिया गया था, लेकिन जनता और पार्षदों के विरोध के चलते इसे वापस ले लिया गया। लेकिन आज सोमवार 12 मार्च से यह प्रयोग शुरू कर दिया गया है। इस आदेश के कई सकारात्मक परिणाम सामने आए है। राजधानी मेें कुल 70 वार्ड हैं, जिसमें से अधिकांश वार्डों में पेयजल संकट है। इन वार्डों में पानी की सामान्य आपूर्ति करने के लिए आदेश दिया गया था, लेकिन लोगों को कहना है कि सुबह लाईट में कटौती कर दिया जाता है। जिसके कारण परेशानी होती है। महापौर ने भी स्थिति सुधारने का निर्देश दिया है।
राजधानी के कई वार्डों में पानी की आपूर्ति टैंकर के माध्यम से की जा रही है। इस समय गर्मी में लोग बिजली कटौती होने से परेशान हैं, कई वार्ड टैंकर के भरोसे हैं। कई पार्षदों से इसे सुधारने की मांग की है। ब्राह्मण पारा, लाखेनगर सहित कई वार्ड पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। बाहरी वार्डों में भी यही स्थिति है। जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत अटारी गांव सहित हीरापुर में भी पेयजल कर लिया जाता है, लेकिन कोई सुविधा नहीं दी जाती है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कबीरनगर, डीडीनगर टंकी के भरोसे हैं। जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत रामनगर तथा अन्य वार्डों में भी पानी की आपूर्ति सामान्य की जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.