रायपुर। संस्कार भारती छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकार स्व. अशोक चंद्राकर की स्मृति में आयोजित होने वाले रंग संस्कार महोत्सव रायपुर के द्वितीय वर्ष के त्रिदिवसीय आयोजन की आवश्यक बैठक महोत्सव के संरक्षक पद्मश्री अनुज शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई । संस्कार भारती छत्तीसगढ़ के प्रांतीय संरक्षक योगेश अग्रवाल , संस्कार भारती महानगर रायपुर इकाई के अध्यक्ष शशांक शर्मा , महोत्सव के छः नाट्य निर्देशक , प्रांतीय पदाधिकारी और रायपुर महानगर इकाई के सदस्यों की उपस्थिति में महोत्सव की रचना एवं अभी तक की तैयारी के संबंध में प्रांतीय महामंत्री हेमन्त माहुलीकर ने सबको अवगत कराया । दिनांक 16 - 17 - 18 मई 2025 के त्रिदिवसीय महोत्सव में रोज दो नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा ।
उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आमंत्रण देने के लिए शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने जाएगा । महोत्सव में देश के प्रसिद्ध फिल्म कलाकार मनोज जोशी की उपस्थिति का भी प्रयास किया जा रहा है ।
विगत दिनों राजधानी रायपुर में संस्कार भारती छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय नाट्य कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में पधारे चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष सुदेश शर्मा के साथ रायपुर के सभी वरिष्ठ और ख्यातिलब्ध नाटक कलाकारों की एक स्नेह भेंट हुई थी जिसमें प्रदेश और देश में नाटकों पर चल रहे प्रयोगों की चर्चा के साथ-साथ रंग संस्कार महोत्सव रायपुर पर भी चर्चा हुई थी ।
बैठक में उपस्थित नाट्य निर्देशकों ने अपने नाटक का संक्षिप्त परिचय देते हुए कलाकारों की संख्या , प्रस्तुति समय आदि की जानकारी दी । सभी नाटक 30 मिनट से लेकर 45 मिनट तक की अवधि के रहेंगे । तीनों दिन प्रस्तुत होने वाले छ: नाटक निम्न प्रकार से हैं.....
1 पेइंग गेस्ट, निर्देशक.... रंजन मोडक
2 भारत मिलाप,निर्देशक ... किशोर वैभव
3 शहीद वीर नारायण सिंह लोक गाथा (छत्तीसगढ़ी)
निर्देशक... संत फरिकार
4 लांछन .... निर्देशक श्रीमती अर्पिता बेडेकर
5 आधी आबादी का काव्य कोलाज़, निर्देशक .... सुमेधा अग्रश्री
6 स्वाभिमान, निर्देशक... स्वप्निल हुद्दार
संस्कार भारती छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर एक चित्रमाला तैयार की गई है । उनके संघर्षमयी जीवन के प्रमुख प्रसंगों को 50 पेंटिंग्स के माध्यम से प्रदेश के 50 चित्रकारों ने तैयार किया गया है । इस प्रदर्शनी का उद्घाटन भी त्रिदिवसीय महोत्सव में होगा । रंगमंच और चित्रकला के कलाकारों की प्रस्तुतियां एक ही स्थान पर अवलोकन करने का सौभाग्य रायपुर के कला प्रेमियों को मिलेगा । दो नाटकों के बीच के समय को संयोजित करने विभिन्न सुझाव बैठक में आये जिसमें प्रमुख हैं अहिल्याबाई होलकर पर काव्यपाठ , नाट्य शास्त्र के रचयिता आचार्य भरत मुनि के बारे में संक्षिप्त जानकारी , नाट्य के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों से व्याख्यान ,अन्य आकर्षक प्रस्तुति ।
महोत्सव संरक्षक पद्मश्री अनुज शर्मा एवं संस्कार भारती छत्तीसगढ़ के संरक्षक योगेश अग्रवाल ने इस अवसर पर रायपुर के सभी कला प्रेमियों को उक्त महोत्सव का आनंद उठाने का आग्रह किया है ।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रांत सह महामंत्री डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर , प्रांत मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती शैली दुलारी सार्वा , रायपुर महानगर इकाई के महामंत्री कबीर चंद्राकर , लव कुश तिवारी , श्रीमती रंजना यदु सहित अनेक सदस्य गण उपस्थित थे ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.