दुर्ग । नगर निगम द्वारा इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन भी शनिवार को कार्यवाही जारी रही। सुबह निगम के अधिकारी तोडूदस्ता और जेसीबी के साथ इंदिरा मार्केट पहुंचे। अधिकारियों ने यहां मोती कॉम्पलेक्स की ओर जाने वाले मार्ग पर संचालित चप्पल-जूता एवं अन्य दुकानों के अलावा मरच्यूरी मार्ग एवं पुराना बस स्टैण्ड के सामने पुराने कोतवाली थाना के बाउंड्रीवॉल से लगे अवैध कब्जों को व्यापारियों को हटाने कहा। लिहाजा व्यापारियों ने निगम की तोड़फोड़ की कार्यवाही से बचने स्वयं अपने अतिक्रमण हटाकर सामान समेटना शुरु कर दिया था। निगम की इस कार्यवाही के दौरान पुलिस बल मौजूद रही। इससे पहले शुक्रवार को इंदिरा मार्केट स्टेशन रोड पर सड़क के दोनो ओर से कपड़ा एवं अन्य सामाने की दुकानों के अवैध कब्जों को निगम द्वारा हटाया गया। निगम की कार्यवाही का फुटकर व्यापारियों द्वारा विरोध करने का प्रयास किया गया था, लेकिन निगम अधिकारियों व पुलिस बल की सख्ती के सामने व्यापारियों की एक नहीं चली। कुछ अतिक्रमणों को निगम के तोडूदस्ते द्वारा जेसीबी चलाकर हटाया गया था, जबकि कई व्यापारियों द्वारा स्वयं अपना अतिक्रमण हटाकर सामान समेट लिया गया था। यह कार्यवाही करीब रात 10 बजे तक चली।
बाजार अधिकारी शुभम गोईर ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है। अभियान के दौरान 58 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए है। उन्होने कहा कि अतिक्रमण की वजह से यातायात बाधित हो रही थी। इसलिए निगम ने इन अतिक्रमणों के खिलाफ अभियान चलाकर हटाया है। शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी गिरीश दीवान, राजेन्द्र ढाबाले, अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार, दुर्ग शहर सीएसपी चिराग जैन, कोतवाली टीआई विजय यादव, मोहननगर टीआई शिव चंद्रा, ईश्वर वर्मा, शशिकांत यादव व अन्य मौजूद रहे। दूसरे दिन शनिवार को निगम की टीम इंदिरा मार्केट के अन्य अतिक्रमण को हटाने मौके पर पहुंची। इंदिरा मार्केट स्टेशन रोड से अवैध कब्जा हटने से क्षेत्र की तस्वीर बदल गई है। निगम द्वारा यह कार्यवाही आवागमन को व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से किया गया है। इधर खबर है कि निगम की कार्यवाही से नाराज इंदिरा मार्केट के फुटकर व्यापारी कार्यवाही पर रोक लगाने शनिवार की सुबह हाईकोर्ट बिलासपुर के लिए रवाना हुए है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.