-मंत्री वर्मा, पूर्व सीएम बघेल व अन्य जनप्रतिनिधि शोकसभा में हुए शामिल
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं छग राज्य ग्रामीण व अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर की दिवंगत माताजी पूर्णिमा चंद्राकर के दशगात्र कार्यक्रम पर बुधवार को ग्राम कोलिहापुरी स्थित 36 फोर्ट परिसर में आयोजित शोकसभा में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने भाजपा-कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के अलावा लोग बड़ी संख्या में उमड़े।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं अन्य केबिनेट मंत्रियों ने दिवंगत पूर्णिमा चंद्राकर को श्रद्धासुमन अर्पित की और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर व उनके बड़े भाई अशोक चंद्राकर के अलावा शोक संतप्त चंद्राकर परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
इसके अलावा सांसद विजय बघेल, पूर्व राज्यसभा सदस्य सुश्री सरोज पांडेय, विधायक गजेन्द्र यादव, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, रिकेश सेन, जिला भाजपा संगठन मंत्री पवन साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, भाजपा संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, पूर्व विधायक प्रेमप्रकाश पांडेय, महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा, भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन,कांग्रेस नेता राजेन्द्र साहू, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, आरएन वर्मा, अलताफ अहमद,कौशल किशोर सिंह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने शोक सभा में शामिल होकर दिवंगत पूर्णिमा चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में दिवंगत पूर्णिमा चंद्राकर को हर खास व हर आम व्यक्ति श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे थे। जिससे उन्हें श्रद्धांजलि देने दिनभर लोगों की कतारें लगी रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.