दुर्ग । गर्मी के मौसम में पक्षी से लेकर जानवरों को पानी के लिए परेशानी न हो इसलिए जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा पूरे शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के पात्रों का लगातार वितरण किया जा रहा है। गौ माता के लिए पानी की टंकी कोटना और पक्षियों के लिए साकोरे बांट रहे हैं।
इन दिनों गर्मी ने विकराल रूप ले लिया है। रोजाना 40 से 43 डिग्री तापमान पहुंच रहा है। इससे पानी की आवश्यकता सभी को पड़ रही है। इंसान से लेकर पशु व पक्षियों को भी पानी की अवश्यकता है। इस समय बिना पानी के कोई नहीं रह सकता है। संस्था द्वारा विगत दिनों शहर के सभी वार्डो में पार्षदों के माध्यम से पक्षियों के लिए सकोरे व पशुओं के लिए सीमेंट की टंकी कोटना का वितरण किया गया।
संस्था के सुजल शर्मा ने बताया कि संस्था के सदस्यों द्वारा दूसरे चरण में रविवार को सुबह 8 बजे से दुर्ग शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में जाकर अपने हाथों से उचित स्थान पर गौ माता एवं अन्य पशुओं के दाना पानी हेतु सीमेंट का कोटना रखा गया। साथ ही आम जनता एवं मंदिर समिति, मंदिर पुजारियों से निवेदन किया कि मंदिरों एवं अपने घर के बाहर गौ माता एवं अन्य पशुओं के लिए रखी गयी पानी टँकी कोटना में प्रतिदिन पानी अवश्य डाले।
संस्था द्वारा पूरे शहर के हर वार्ड में वितरित किये गए कोटना से मंदिरों में रखे गए कोटना कि साइज बड़ी है क्योंकि मन्दिरों के आसपास हमेशा ज्यादा पशु देखने को मिलते है। संस्था के सदस्य प्रातः 8 बजे से शहर के लगभग 20 प्रमुख मंदिरों में कोटना रखकर पानी भरकर आये।
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा इस वर्ष अभी तक शहर में गौ माता एवं अन्य पशुओं के लिए लगभग पाँच सौ से अधिक सीमेंट के कोटने एवं घरों के छत में पक्षियों के दाना पानी रखने के लिए पाँच हजार से सकोरे का वितरण किया जा चुका है जो वर्तमान में भी जारी है। संस्था के इस कार्य मे पूरा शहर साथ दे रहा है शहर की जनता अपने घरों के सामने एवं छत पर रखे पशु-पक्षियों के दाना पानी हेतु रखे पात्र कोटना एवं सकोरे में पानी प्रतिदिन भर रहे है और प्रतिदिन सैकड़ों पशु-पक्षि इस पात्र पर पानी पी रहे है जिसकी फोटो संस्था के सदस्यों के पास प्रतिदिन अलग अलग वार्डों से आ रही है।
आज की इस सेवा में संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी, आशीष मेश्राम, राजेंद्र ताम्रकार, सुजल शर्मा, मृदुल गुप्ता, प्रकाश कश्यप, अख्तर यासनी, दुर्गेश यादव, शिबू खान, ददू ढीमर, शंकु ढीमर, हरीश ढीमर, संजय सेन, वाशु शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.