बालाघाट। राष्ट्रीय एवं मप्र विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों पर जिला न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण के मॉगदर्शन में 10 मई 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। ये लोक अदालत जिले में जिला न्यायालय, श्रम न्यायालय, कुटुंब न्यायालय व समस्त न्यायालयों में आयोजित होगी। लोक अदालतों में न्यायालयों में लंबित आपराधिक, विद्युत, चेक डिसऑनर, दीवानी एवं शमनीय मामलों के अलावा बैंक, श्रम, दूरसंचार, राजस्व, जलकर, संपत्तिकर व अन्य प्री-लिटिगेशन मामले निराकरण के लिए रखे जाएंगे। नेशनल लोक अदालत के वृहद प्रचार प्रसार के लिए प्रधान जिला न्यायधीश श्री प्राण के द्वारा जिला न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया की इस लोक अदालत में विद्युत अधिनियम के लंबित पुराने मामलो का निराकरण करने के साथ साथ जलकर व संपत्तिकर पर विभिन्न प्रकार की छूट दी जाएगी। जिसकी जानकारी प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से दी जाएगी। ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल,जिला न्यायाधीश गौतम सिंह मरकाम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह, अविनाश छारी, तारा मार्को, सिखा शर्मा, शुभम जैन, सिनी जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, चीफ लीगल एंड डिफेन्स कौंसिल बसंत डहाके व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.