होम / दुर्ग-भिलाई / आध्यात्मिकता द्वारा भारत को सोने की चिड़िया बनाने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनें सतत् प्रयासरत है - ललित चंद्राकर
दुर्ग-भिलाई
-ब्रह्माकुमारीज आनंद सरोवर में नवनिर्वाचित सरपंच,जनपद सदस्यों, जनपद अध्यक्षों का सम्मान समारोह का आयोजन
-समग्र विश्व को खुशहाल बनाने की ब्रह्माकुमारी संस्था की सोच अतुलनीय है-पवन शर्मा (उपाध्यक्ष दुर्ग जिला पंचायत )
-राजयोग ऐसा पथ है जिससे हम स्वयं ही श्रेष्ठ मंजिल पर पहुंचते हैं साथ में सभी को श्रेष्ठ मंजिल पर पहुँचाते हैं - ब्रह्माकुमारी रीटा संचालिका (ब्रह्माकुमारीज दुर्ग)
-गोकुल ग्राम बनाने के लिए आध्यात्मिकता की शक्ति की आवश्यकता है - ब्रह्माकुमारी रूपाली बहन (वरिष्ठ राजयोगी शिक्षिका ब्रह्माकुमारी दुर्ग )
दुर्ग (छत्तीसगढ़ )। संसार में आध्यात्मिकता के द्वारा सभी मनुष्यों के जीवन में सुख-शांति का संचार करने का जो कार्य ब्रह्माकुमारी बहनें कर रही है उसके लिए बधाई के पात्र है यह बातें ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण ने कही । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बघेरा स्थित"आनंद सरोवर " में आयोजित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के विजय उत्सव की शुभ वेला में उन्होंने कहा जनता ने हमें अत्यंत ही विश्वास से चुना है तो हमें अपनी वाणी में संयम रखने की बहुत आवश्यकता है ।
दुर्ग,धमधा और गुंडरदेही ब्लॉक के समस्त जनपद अध्यक्षों,जनपद सदस्यों व सरपंचों के विजय उत्सव के शुभ वेला में यह आयोजन किया गया । जिसमें ललित चंद्राकर (विधायक दुर्ग ग्रामीण ) तारिणी चंद्राकर (जिला पंचायत अध्यक्ष बालोद ) पवन शर्मा (उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग ) प्रीति देवांगन (जनपद उपाध्यक्ष धमधा), ब्रह्माकुमारी रीटा बहन (संचालिका ब्रह्माकुमारी दुर्ग) ,ब्रह्माकुमारी रूपाली बहन (वरिष्ठ राजयोगी शिक्षिका ब्रह्माकुमारीज दुर्ग ) एवं अनेक सरपंच जनपद सदस्य उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दाऊ राम भाई ने मंच संचालन करते संस्था का परिचय देते हुए मंचासीन अतिथियों एवं भिन्न-भिन्न ग्रामों से पधारे हुए जनप्रतिनिधियों को बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्व के 140 से भी अधिक देशों में आध्यात्मिकता द्वारा जीवन में मूल्यों की धारणा कैसे करें इसका संदेश सभी को दे रही है । कार्यक्रम के प्रारंभ में आए हुए अतिथियों के स्वागत में कुमारी युक्ति, चंद्राणी, मौसमी, परिधी ने स्वागत गीत- चहक उठी है वादियाँ चरण जो आपके पड़े..... गीत और नृत्य से सभी का मन मोह लिया।
तारिणी चंद्राकर (जिला पंचायत अध्यक्ष बालोद) ने अपने उद्बोधन में कहा कि यहाँ हम सभी को ब्रह्माकुमारी बहनों ने बुलाया इसके लिए सभी का आभार प्रकट करते है तथा सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई ।
पवन शर्मा (उपाध्यक्ष दुर्ग जिला पंचायत) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था की जो सोच है स्वयं को आत्मा निश्चय कर परमात्मा से संबंध जोड़ परमात्मा से सर्व शक्तियाँ ले स्वयं को, परिवार, समाज, ग्राम देश व समग्र विश्व को सशक्त व खुशहाल बनायें यह बहुत अच्छी सोच है ।
रीटा बहन संचालिका ब्रह्माकुमारीज दुर्ग ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत खुशी व आनंद का दिन है जो मंच पर उपस्थिति अतिथिगण व सभा में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधि साथ है । किसान जो है समग्र विश्व के लिए दूसरा भगवान का रुप है क्योंकि जीवन जीने के लिए आवश्यक है भोजन और उसके उत्पादन की जिम्मेदारी भगवान ने आपको दी है ।
आदर्श जनप्रतिनिधि उसे कहेंगे जिनके जीवन में नैतिक मूल्यों की धारणायें है । राजयोग ऐसा पथ है जिससे हम स्वयं ही श्रेष्ठ मंजिल पर नहीं पहुंचते अपितु सभी को श्रेष्ठ मंजिल पर पहुँचाते हैं ।
यौगिक खेती की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अगर पौधों को पवित्रता, सुख, शांति के प्रकम्पन्न देते हैं तो उसे ये मनुष्यों से अधिक जल्दी ग्रहण करते हैं । हमारी शुभ आशा है आप सभी जो आप यहाँ पधारें है सभी श्रेष्ठ कार्यो की शुरुआत अपने ग्राम से करें और और दुर्ग के इस अच्छी शुरुआत से सभी प्रेरणा लें। हम जीवन में कितनी ही भौतिक चीजें इकट्ठी कर लें किन्तु हमारे साथ हमारे श्रेष्ठ कर्मों की पूँजी ही साथ जायेगी ।
रुपाली बहन (वरिष्ठ राजयोगी शिक्षिका ब्रह्माकुमारीज दुर्ग) ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आपके कुशल नेतृत्व को जनता ने सराहा है जो आपको चुना है । आप ऊँचे से ऊँचे पद तक पहुंचे और भारत को ऊँचे स्थान पर प्रतिष्ठित करने में अपना योगदान दें । जहाँ दवा काम नहीं करती वहाँ दुआ काम करती है हमें जीवन में आने वाली अचानक की समस्याओं को पार करना चाहतें हैं तो दुवाओं की शक्ति को जमा करना अति आवश्यक है उन्होंने कार्यक्रम के अंत में सभी को परमात्मा के याद की योग अनुभूति कराया ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.