दुर्ग । नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना मोहन नगर एवं आईसीसीयू ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से चिट्टा (हेरोइन) रख कर बिक्री करते पंजाब निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कुल 150 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) कीमती करीब 12,00,000 रूपयेे एवं बिक्री की नगदी रकम 53,150 रूपये एवं तीन नग मोबाईल जप्त किए हैं। आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग ने बताया कि 18 अप्रैल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कृषि उपज मंडी सिकोला भाठा दुर्ग में तत्काल मोहन नगर पुलिस पहुंची। दो व्यक्ति को चिट्टा (हेरोइन) बिक्री करते पकड़ा गया ।जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम गुरूदेव सिंग बीर्क पिता सुवेग सिंग उम्र 54 साल साकिन मोहकम वाला उर्फ अरैया वाला थाना मक्खु तहसील जिरा जिला फिरोजपुर पंजाब एवं राजविन्दर सिंग उर्फ लड्डू पिता अर्जुन सिंग उम्र 32 साल साकिन हाउसिंगबोर्ड एलआईजी 2 क्वाटर नंबर 331 थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग स्थायी पता ग्राम तालवंडी दासोदा सिंग थाना कत्थु नांगल जिला अमृतसर पंजाब का रहने वाले बताये तथा मादक पदार्थ चिट्टा को पंजाब से दुर्ग लाकर बिक्री करना स्वीकार किये।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.