होम / दुर्ग-भिलाई / प्रातः 4 बजे विधायक देवेंद्र यादव पहुंचे सेक्टर 9 हनुमान मंदिर भिलाइवासियो की खुशहाली मांगी, भक्तों को महाप्रसादी भी वितरित किए
दुर्ग-भिलाई
भिलाई। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव आज सुबह 4 बजे सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले हनुमान जी की विधि विधान के साथ पूजा आरती की। उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया और श्रीफल श्रद्धा के पुष्प अर्पित करते हुए विधायक श्री यादव ने पूरे भिलाई वासियों के हित और विकास,सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली की हाथ जोड़कर प्रार्थना की।
हनुमानजी के जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ लगी रही । आज विभिन्न वार्डो में आयोजित कार्यक्रम में पूजा आरती में शामिल हुए. अन्य भक्तों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया।
मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे कार्यक्रम में शामिल हुए। जहाँ उन्होंने महाप्रसाद वितरण किए। मंदिर में हनुमान जी के दर्शन के लिए आए भक्तों को विधायक श्री देवेंद्र यादव ने अपने हाथों से महा प्रसादी का वितरण किया। साथ ही खुद ही महा प्रसादी ग्रहण की। भक्तों की सेवा के साथ श्री यादव सभी को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। इसके बाद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव हर साल की तरह इस साल भी कैंप,रिसाली,खुर्सीपार सहित टाउनशिप के विभिन्न मंदिरों में पहुंचे। जहां उन्होंने हनुमान जी की पूजा अर्चना में शामिल हुए।
-जय हनुमान सेवा वाहिनी के भंडारे में हुए शामिल
प्रातः 4 बजे पूजा के पश्चात सेक्टर 9 मुख्य गेट में जय हनुमान सेवा वाहिनी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए आयोजित किए गए विशाल भंडारे में विधायक देवेंद्र यादव शामिल हुए एवं महाप्रसाद का वितरण किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.