होम / दुर्ग-भिलाई / पढ़ाना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कार्य है :उमाशंकर मिश्र
दुर्ग-भिलाई
-प्राथमिक शिक्षिका मधु थपलियाल का सेवानिवृत्ति समारोह
दुर्ग। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय दुर्ग में 34 वर्ष की सेवाएं देने के पश्चात प्राथमिक शिक्षिका मधु थपलियाल सेवानिवृत्त हुई। इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य उमाशंकर मिश्र ने कहा - पढ़ाना दुनिया का श्रेष्ठ कार्य है। पढ़ाते हुए शिक्षक छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व में बदलाव लाता है और उन्हें सकारात्मक करता है। शिक्षकों के जीवन से एक भी छात्र का जीवन बदलता है तो उसका शिक्षक होना सार्थक हो जाता है। मधु मैडम ने अपने कार्यकाल के दौरान यही साबित किया। वे सामाजिक कार्यों से जुड़ी रहती हैं। मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी बच्चों को पढ़ाएं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय आर्य ने किया। उन्होंने कहा - सेवानिवृत्ति सड़क का अंत नहीं है। यह खुले राजमार्ग की शुरुआत है।" सेवानिवृत्ति के अवसर पर हमें सामाजिक सेवा का संकल्प लेना चाहिए। जीवन में जो काम अधूरे रह जाते हैं एवं जो हमने अपनी संतुष्टि के लिए नहीं किया है उसे पूरा करना चाहिए।
इस अवसर पर उनकी 34 वर्षों की यात्रा पर आधारित चलचित्र एस वी एस गायत्री द्वारा प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरदेव लाल साहू ने अपने अनुभव साझा किया और कहा कि शिक्षक को समाज के अंदर सामाजिक बदलाव के लिए पहल करनी चाहिए। सेवानिवृत्ति के बाद एक दूसरी पारी चालू होती है जिसमें हमें सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। बिमल कुमार थपलियाल ने कहा कि मेरी पत्नी ने कार्य करते समय अपने सभी बच्चों पर विशेष ध्यान दिया। बच्चों के फोन जो कई बार हमें लगता था कि व्यर्थ है उसको भी अटेंड किया। उनको सभी काम सलीके से एवं समय पूर्व करना पसंद आता था। स्वाति पंडारकर ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किया। प्रणव सोनी ने मानपत्र का वाचन किया। कार्यक्रम के अंत में मधु थपलियाल ने अपने अनुभव साझा किया और अपने सकारात्मक अनुभवों और विचारों का आधार अपने अच्छे साथियों एवं संयुक्त परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य एवं बच्चों ने हमेशा मेरा सहयोग किया। मेरे माता-पिता एवं सास - ससुर का भी मुझे सहयोग मिला । मैं इस अवसर पर सभी का धन्यवाद करती हूँ। कार्यक्रम को पुष्पा बड़ा, कमल सोनी, नीता दास, गुरलीन कौर, अनीता भारद्वाज, गणेश राहुलकर, आदि ने संबोधित किया।
विदाई देने के लिए इस अवसर पर बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त शिक्षक भी उपस्थित हुए। गणेश राहुलकर, जी वी मराठे, पी आर साहू, एच एल साहू, श्रीमती बनानी बनर्जी, सुश्री गुलबीर, अनीता भारद्वाज, स्वाति पंडारकर, सुनीता गवांडे , एबी सिंह और नीमा रॉबर्ट सहित अनेक गणमान्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। मधु थपलियाल ने विद्यालय की 8 महिला कर्मचारी एवं 10 पुरुष कर्मचारियों को वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। मधु थपलियाल के विदाई समारोह में उनके परिजन भी उपस्थित हुए। पति बिमल कुमार थपलियाल,बेटा पीयूष थपलियाल, बहु सुकृति थपलियाल,देवरानी सुषमा थपलियाल, जेठ भगवती प्रसाद थपलियाल,जेठानी सम्पति थपलियाल एवं अन्य पारिवारिक सदस्य भी सम्मिलित हुए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.