दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर 45 वर्ष पुराना ऐतिहासिक स्मरण दुर्ग से भी जुड़ा हुआ है। 6 अप्रैल 1980 को जब मुम्बई में भारतीय जनता पार्टी का गठन किया गया। उस सम्मेलन में भाग लेने दुर्ग जिला से भी 4 लोग गए थे। स्व. दिनकर डांगे, मेघराज जैन, डॉ. बालमुकुंद देवांगन के अलावा भाजपा नेता शिवराज राउत के स्व.पिता झुमुक लाल राउत शामिल थे।
स्व. अटलबिहारी बाजपेयी के उद्बोधन को सुनने उस समय देश भर से 25 हजार से अधिक नेता कार्यकर्ता दो दिन सम्मेलन में उपस्थित हुए।
भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला के 1977 के नींव के पत्थर स्व. झुमुक लाल राउत छत्तीसगढी वेशभूषा में हमेशा रहते थे । धोती, बंडी सिर पर पागा, पांव में भंदई चप्पल....। उन्हें देखकर उस समय के भारत सबसे बड़े अंग्रेज़ी अखबार Indian Express की एक महिला पत्रकार और अन्य अन्य बड़े पत्रकार उनकी वेशभूषा देखकर पूछने लगे कि आप इतने दूर सम्मेलन में भाग लेने क्यों आए हो, तो झुमुक लाल राउत ने जवाब दिया कि मैं अटल बिहारी वाजपेयी को देखने और सुनने आया हूं।
तब पत्रकारों ने पूछा कि यहां मुंबई आने जाने भीड़ बढ़ाने के लिए आपको कितना रुपये मिला, इसका झुमुक लाल राउत ने सुंदर जवाब देते हुए कहा- मैं बचपन में गाय चराता था, लेकिन अब खेती किसानी, होटल व्यवसायी हूं। अटल जी में मैं भारत का भविष्य देखता हूं, लिहाजा इसका सांझेदार बनने आया हूँ।
मालूम हो कि 1977 से 1980 तक स्व. राउत जनता पार्टी के दुर्ग जिला अध्यक्ष थे। नगर पालिका दुर्ग में शिक्षक नगर बैगापारा के 3 दफे निर्दलीय पार्षद रहे।
उस समय मुम्बई से प्रकाशित समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस ने सचित्र यह खबर छापा था।
भाजपा के गठन का दुर्ग से सीधा संबंध रहा। भाजपा को खड़े करने में दाऊ स्व. झुमुक लाल राउत जैसे कई नगीनों ने खुद को नींव का पत्थर बनाया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.