होम / दुर्ग-भिलाई / ऑयल से भरा ट्रक बीच सड़क पर पलटा, मचा हड़कंप
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग । दुर्ग के सुपेला से सेक्टर की ओर जा रहा एक ऑयल ट्रक अल सुबह अचानक सुपेला अंडर ब्रिज के बीचों बीच पलट गया ट्रक में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील ऑयल भरा हुआ था ट्रक के पलटते ही सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की टीम पहुंची और हादसे पर काबू पाया.
दरअसल पूरी घटना सुपेला अंडर ब्रिज की है जहां तेल से भरा हुआ एक टैंकर अचानक पलट गया ज्वलनशील होने के कारण आज का खतरा बना हुआ था तो वही टैंकर से ज्वलनशील तेल भी रच रहा था आसपास घनी आबादी होने के साथ-साथ बिजली के तार भी थे अग्निशमन कर्मियों ने तेजी से स्थिति का आकलन किया और ट्रक से रिस रहे ऑयल को नियंत्रित करने के लिए फ़ोम की बौछार शुरू कर दी इस प्रयास से न केवल ट्रक पर संभावित आग लगने से बचाया जा सका, बल्कि अंडर ब्रिज में भर चुके ज्वलनशील गैस को भी नियंत्रित किया गया ट्रक के पलटने के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह हादसा चालक की लापरवाही, ब्रेक फेल होने, या फिर सड़क की स्थिति के कारण हो सकता है.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.