होम / दुर्ग-भिलाई / ईद पर मुस्लिम भाईयों ने अदा की विशेष नमाज, जनप्रतिनिधियों ने दी मुबारकबाद
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग । दुर्ग-भिलाई में गुरुवार को ईद-उल-फितर की खुशियां बिखरी। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह मैदान और मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की। तत्पश्चात मुस्लिमों भाईयों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। मुस्लिम भाईयों को बधाई देने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, आरएन वर्मा, नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, शहर जिला मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अलताफ अहमद, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि ईदगाह मैदान गंजपारा पहुंचे। यहां उन्होने मुस्लिम भाईयों से मुलाकात कर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। दुर्ग के ईदगाह मैदान गंजपारा, जामा मस्जिद मोतीपारा, तकियापारा मैदान, केलाबाड़ी मस्जिद, रायपुुरनाका मस्जिद,भिलाई के सेक्टर-6 स्थित जामा मस्जिद के अलावा दुर्ग-भिलाई के अन्य मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज पढ़ी गई। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में जुटे। ईद पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अय्युब खान, तकियापारा वार्ड के युवा पार्षद अब्दुल खालिक, दुर्ग नगर निगम के पूर्व स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, पूर्व पीडब्ल्यूडी प्रभारी अब्दुल गनी,समाजसेवी शेख रज्जाक, दुर्ग जिला थोक फल व सब्जी विक्रेता व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष युसुफ भाई खोखर, पूर्व अध्यक्ष नासिर खोखर के अलावा अन्य लोगों ने मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.