अंबिकापुर-रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका के सरगुजा प्रवास के दौरान मैनपाट के उल्टापानी में उनकी सुरक्षा में लगी फॉलो वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीया महिला की अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक महिला का नाम सुन्नी मझवार पति नान साय मझवार बताया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा की स्थिति बन गई जिसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस की भारी व्यवस्था लगा दी गई है ताकि कोई विवाद की स्थिति ना बन सके. वही मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक महिला की मौत के बाद भी उसको आईसीयू से बाहर नहीं निकाला गया और उनके साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने दुव्र्यवहार किया है. परिजन मुआवजा की मांग कर रहे हैं. दरअसल 27 मार्च को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका दो दिवसीय सरगुजा प्रवास के दौरे के तहत कल 27 मार्च को वे मैनपाट में पहुंचे जहां उल्टा पानी क्षेत्र का भ्रमण करने के पश्चात जब उनका काफिला निकाल इसी दौरान उनके काफिले के सातवें नम्बर की गाड़ी की चपेट में एक 55 वर्षीय महिला आ गई जिससे उसे गंभीर चोटें आई. घायल महिला को रात में ही मेडिकल कॉलेज अबिकापुर में दाखिल कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि रात में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी लेकिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा उसे जबरदस्ती ही आईसीयू में रखा गया था और इलाज के नाम पर उन्हें डेड बॉडी नहीं दी जा रही थी. मृतकक परिजनों का यह भी कहना है कि चिकित्सकों ने उनके साथ ना सिर्फ दुव्र्यवहार किया बल्कि कागजात में दस्तक करने का दबाव भी बनाया गया और कहां गया था कि पोस्टमार्टम करने के बाद चुपचाप अपने गांव डेडबडी को लेकर चलें जाएं. वही मुआवजा के रूप में तात्कालिक 25000 परिजनों को दिया गया एवं अज्ञात वाहन की ठोकर से मृत्यु बताई जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.