-मंत्री अश्विनी वैष्णव को सांसद भारती पारधी ने बताया कि ब्राडगेज की उपयोगिता
-रेललाईन दोहरीकरण, जबलपुर-रायपुर सीधी रेलसेवा और पेंचवेली एक्सप्रेस को सिवनी से प्रारंभ करने की रखी बात
बालाघाट। जिले में रेलसुविधाओं को दिलाने प्रयासरत, जिले की सांसद भारती पारधी, लगातार रेल सुविधाओं से जुड़े मुद्दे को लेकर संसद से लेकर मंत्रालय तक अपनी बात पहुंचा रही है। इसी कड़ी में विगत दिनों संसद में संसदीय क्षेत्र की रेलसुविधाओं से जुड़ा मुद्दा उठाने के बाद सांसद भारती पारधी ने दिल्ली में रेल मंत्रालय में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रेलमंत्री को अवगत कराया कि उत्तर से दक्षिण के मध्य रेलसंचालन के लिए बालाघाट ब्राडगेज कितना महत्वपूर्ण है। जिसे देखते हुए उन्होंने गोंदिया से जबलपुर तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण, जबलपुर-रायपुर की सीधी रेल सेवा और पेंचवली एक्सप्रेस को सिवनी से प्रारंभ किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिसके बाद मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसदीय क्षेत्र में रेलसुविधाओं के लिए अधिकारियों को कार्यों में गति लाने और समय सीमा के भीतर प्रगति सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
दरअसल, विगत दिनों संसद में बजट में अनुदान की मांग पर चर्चा करते हुए सांसद भारती पारधी ने संसदीय क्षेत्र बालाघाट-सिवनी की महत्वपूर्ण रेलवे मांगों को उठाते हुए, गोंदिया से जबलपुर तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण के तैयार हो चुके डीपीआर के बाद इसे जल्द से जल्द प्रारंभ करने की बात कही थी। उन्होंने संसद में बताया था कि इस परियोजना को गति देने से न केवल यात्रा की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी अहम योगदान मिलेगा।
इसके अलावा जबलपुर में खड़ी रहने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन को जबलपुर से गोंदिया तक चलाए जाने से इंदौर, भोपाल जैसे महानगरो में पढ़ने वाले छात्रों को शिक्षा के समय और सुरक्षित रूप से अपनी शिक्षा स्थल तक पहुंचने में मदद मिलेगी। सांसद भारती पारधी ने जबलपुर से रायपुर के बीच रेल सेवा का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यह रेल सेवा हमारे जिले के लिए संजीवनी का काम करेगी। इससे न केवल यात्रा में सुविधा होगी, बल्कि व्यापार, परिवहन और आर्थिक गतिविधियों में भी भारी वृद्धि होगी। इस रेल सेवा से क्षेत्र का विकास संभव होगा।
इसके अलावा सांसद श्रीमती पारधी ने मलाजखंड में ताम्र परियोजना से होने वाले आर्थिक विकास को देखते हुए मलाजखंड से चिल्पी तक एक नई रेल लाइन की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा था कि इस परियोजना के प्रारंभ होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा। यह परियोजना समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने संसद में कहा था कि वर्तमान में, पेंचवली एक्सप्रेस, छिंदवाड़ा से इंदौर जाती है और इंदौर से लौटकर सिवनी पहुंचती है, यदि इस ट्रेन कासे सिवनी से शुरू किया जाता है तो सिवनी और उसके आसपास के यात्रियों को भी इसका लाभ मिल सके। इस परिवर्तन से न केवल स्थानीय यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्रीय परिवहन में भी सुधार होगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.