होम / दुर्ग-भिलाई / कांग्रेस पार्षद दल ने की कलेक्टर से मुलाकात, निगम के विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
दुर्ग-भिलाई
-रुके विकास कार्यों को पूर्ण करवाने एवं निगम में व्यवस्था संबंधी विषयों को प्राथमिकता से उठाया
दुर्ग। दुर्ग कांग्रेस पार्षद दल ने जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह से मुलाकात की और नगर निगम के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस पार्षद दल द्वारा शहर में रुके विकास कार्यों को पूर्ण करवाने एवं निगम व्यवस्था संबंधी कार्यों को गति देने आयुक्त को निर्देशित करने कलेक्टर से आग्रह किया गया। यह मुलाकात कांग्रेस पार्षद दल ने नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले के नेतृत्व में की। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले ने बताया कि कलेक्टर से मुलाकात के दौरान उनसे निगम के विभिन्न मुद्दों को लेकर सार्थक चर्चा हुई है। उन्होने कहा कि शिक्षक नगर पानी टंकी का भूमिपूजन मुख्यमंत्री द्वारा 27 सितम्बर 2024 किया गया था, किंतु आज तक काम चालू नहीं हो पाया है। हर वर्ष की भांति फ्लावर शो नगर निगम द्वारा आयोजित किया जाता है, परंतु इस वर्ष फ्लावर शो का आयोजन नहीं करवया गया है। शहरी सरकार बने एक माह से अधिक हो गया है। बजट 31 मार्च के पहले सामान्य सभा से स्वीकृत कराकर राज्य सरकार को भेजना पड़ता है, परंतु अभी तक एमआईसी में बजट की चर्चा नहीं की गई है। बजट में प्रश्नोत्तरी के लिए 10 दिन का समय दिया जाता है। आज पर्यंत तक बैठक नहीं हुई है। बजट कब तक सामान्य सभा में आएगा,इसका अतापता नहीं है। सभी विकास कार्य विगत एक माह से बंद पड़े हुए हैं। यह विकास कार्य कब चालू होंगे। इस पर भी प्रश्न चिन्ह लगे हुए है। नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले ने बताया कि इन सभी विषयों की ओर कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करवाया गया है। कलेक्टर द्वारा कांग्रेस पार्षद दल के मांगो पर उचित पहल करने का भरोसा दिलाया गया है। कलेक्टर से मुलाकात के दौरान पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, आरएन वर्मा, नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, पार्षद विजयंत पटेल,भास्कर कुंडले, दीपक साहू, पायल पाटिल, मनीषा सोनी, नीरा खिचरिया, रेखा बंजारे, अश्वनी निषाद ,रुबीना हमीद खोखर, मनीष बघेल, आयुष शर्मा, फतेह सिंह भाटिया, अनूप वर्मा, ज्ञानदास बंजारे मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.