होम / दुर्ग-भिलाई / विधायक व महापौर के मौजूदगी में नव निर्वाचित सभापति श्याम शर्मा ने किया पदभार ग्रहण..
दुर्ग-भिलाई
-विधायक गजेंद्र यादव व महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सभापति श्याम शर्मा को बुके देकर दी शुभकामनाएं
दुर्ग। गुरुवार को नगर पालिक निगम दुर्ग के नवनिर्वाचित सभापति श्याम शर्मा ने नगर निगम मुख्यालय में सभापति कार्यालयीन कक्ष का मुख्यातिथि विधायक गजेंद्र यादव,महापौर श्रीमती अलका बाघमार व जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक की मौजूदगी में पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंख ध्वनि के मध्य पूजा अर्चना की। इस अवसर पर निगम सभापति श्याम शर्मा को विधायक गजेंद्र यादव,महापौर श्रीमती अलका बाघमार,भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने सभापति के कक्ष का फीता काटकर कुर्सी पर विराजमान कर उन्हें उनके सभापति कार्यकाल की बधाई दी।
सभी नवनियुक्त एमआईसी सदस्य देवनारायण चन्द्राकर,नरेंद्र बंजारे, श्रीमती लीना देवांगन, नीलेश अग्रवाल,ज्ञानेश्वर ताम्रकर, चंद्रशेखर चन्द्राकर, मनीष साहू,काशीराम कोसरे, श्रीमती हर्षिका संभव जैन, श्रीमती शशि साहू,शिव नायक, लीलाधर पाल,पार्षद सुरिचि उमरे, सावित्री देवी दमाहे, गुलशन साहू, कूलेश्वर साहू, रेशमा सोनकर,ललिता ठाकुर, सरिता चंद्रकार, कमल देवांगन, लोकेश्वरी ठाकुर, हिरोंदी चंदनिया,सविता साहू, मनीष कोठारी,सविता साहू, गुलाबचंद शर्मा,अब्दुल खालिद, युराज कुंजाम,मनोज सोनी, गोविंद देवांगन,मनीषा सोनी, निरा खिचरिया, अरुण सिंह, गुड्डू यादव, मनमोहन शर्मा सहित निगम अधिकारियों, कर्मचारियों, वरिष्ठ नेतागण, सामाजिक एवं भाजपा संगठन के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों ने बुके, देकर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर सभापति श्याम शर्मा ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व, सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी का क्षण है। शहर के विकास और जनता की सेवा के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। सभी के साथ मिलकर शहर को और भी स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाएंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.