दुर्ग। औद्योगिक ग्राम पंचायत रसमडा में ग्रामीण परम्परा के अनुसार गांव के समस्याओ के निराकरण एवं पर्व आदि धार्मिक आयोजनों के सुचारू रूप संचालन हेतु ग्राम समिति का गठन किया गया। बैठक में उपस्थित सैकड़ों ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से भाजपा किसान मोर्चा के प्रमुख नंदकुमार निर्मलकर को पुनः ग्राम समिति अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। उल्लेखनीय है कि नंदकुमार निर्मलकर एक कर्मठ समाजसेवी है, कोरोना काल में इन्होंने साहसिक कार्य किया है, कोरोना मरीजों की सेवा एवं उनके परिवार की देखभाल करने में अग्रणी रहें, इनके प्रयास से रसमडा चिकित्सालय में ए सी , वाटर कूलर, फ्रीज, कुर्सी,टेबल एवं मरीजों के लिए प्राथमिक जरूरत संसाधनों की व्यवस्था हुई, साथ ही शाला विकास समिति अध्यक्ष के रूप रसमडा विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रहा। ग्राम में शांति बनाए रखने तथा निष्पक्ष निर्णयो के कारण इन्हें पुनः ग्राम समिति के मुखिया पद पर मनोनीत किया गया है। इनके निर्विरोध मनोनयन पर नवनिर्वाचित सरपंच मोतिम बालकिशन निषाद सहित सभी पंचगणों , पूर्व सरपंचो, जनपद सदस्यो ने बधाई दिया। इस बैठक में रामधीन पारकर को उपाध्यक्ष बनाया गया ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.