होम / दुर्ग-भिलाई / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की सुरक्षा के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई..
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। सेठ रतनचंद सुराना विधि महाविद्यालय दुर्ग में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तत्वाधान में महिलाओं के अधिकारों, दायित्वों को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता नवीन तिवारी, जिला न्यायाधीश एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ एफ.टी.एस.सी. दुर्ग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व को समझाया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुजाता अय्यर ने महिलाओं की सुरक्षा के विभिन्न विषयों पर चर्चा की। कार्यकम एवं जिला शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रवीण चंद्र तिवारी ने समाज में महिलाओं के योगदान के संबंध में जानकारी दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलेश अगवाल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के अधिकारों, दायित्वों की जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहा. प्राध्यापक श्रीमती सीमा शर्मा, सुश्री भाग्यश्री नातू, ए. कुरैशी, कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से श्रीमती निधि मिश्रा, श्रीमती भावना वर्मा, श्रीमती युमिनिका वर्मा शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. उमाकान्ती सिंह, श्रीमती सपना वैष्णव, श्रीमती भावना दुबे, श्रीमती प्रियंका तिवारी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन सहा. प्राध्यापक संतोष देवांगन ने किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.