होम / दुर्ग-भिलाई / ई. डब्ल्यू. एस. जमीन की तलाश करेगा रिसाली निगम,महापौर परिषद की बैठक
दुर्ग-भिलाई
रिसाली। नगर पालिक निगम रिसलाी क्षेत्र में शामिल ई.डब्ल्यू.एस. की जमीन की तलाश कर उसे चिन्हित किया जाएगा। उक्त निर्णय महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता वाली बैठक में लिया गया। महापौर परिषद की बैठक में दर्जनभर से ज्यादा विकास कार्य के प्रस्ताव को शासन को स्वीकृत के लिए भेजने का भी निर्णय लिया गया।
महापौर परिषद के सद्स्यों ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया कि काॅलोनी निर्माण के समय आरक्षित की गई भूमि (ई.डब्ल्यू.एस.) की जमीन को पहले चिन्हित किया जाए। चिन्हांकन प्रक्रिया के बाद उसमें निगम की ओर से सूचना फलक लगाया जाए। महापौर शशि ने इसके लिए जिला प्रशासन के राजस्व विभाग को पत्र प्रेषित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम भिलाई ने रिसाली निगम के गठन पश्चात एक पत्र जारी किया था। इस पत्र में 28 स्थानों में ई.डब्ल्यू.एस. की जमीन होने का उल्लेख। निगम के अधिकारी पत्र के आधार पर ही पटवारी और राजस्व निरीक्षक की मदद से जमीन तलासेगा। महापौर परिषद की बैठक में एम.आई.सी. जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, सनीर साहू, चन्द्रप्रकाश सिंह, संजू नेताम, ममता यादव, डाॅ. सीमा साहू, परमेश्वर कुमार, आयुक्त मोनिका वर्मा, कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, एम.पी. देवांगन समेत विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
-चलित शौचालय खरीदेगा निगम..
महापौर परिषद के सद्स्यों ने स्वयं का शव वाहन और एक चलित शौचालय खरीदने प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि वर्तमान में 40 वार्डो के लिए निगम के पास एक ही स्वर्ग रथ है। विषम परिस्थिति में रिसाली को दूसरे निकाय पर निर्भर रहना पड़ता है। इसके अलावा परिषद के सद्स्यों ने नाली, सड़क, और भवन के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया।
-गार्डन के रख रखाव पर बनेगा प्लान..
एम.आई.सी. ने बैठक में कहा कि निगम के अधिकारी उद्यानों के रख रखाव के लिए एक प्लान तैयार करे। वर्तमान में निगम क्षेत्र के उद्यान खण्डहर में तब्दील हो रहा है। परिषद के सद्स्यों ने कहा कि अधिकारी पहले प्लान तैयार करे फिर रख रखाव के लिए टेण्डर जारी करे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.