होम / दुर्ग-भिलाई / जनपद पंचायत दुर्ग के 24 प्रत्याशी विजयी घोषित
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। जनपद पंचायत दुर्ग के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से 24 तक के जनपद पंचायत सदस्य का सारणीकरण कर 24 नवनिर्वाचित को रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) पंचराम सलामे ने प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से कुलेश्वरी सुकदेव देवांगन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 से मिलंतीन रेवाराम ठाकुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 से नन्द कुमार (नन्दू साहू), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 से राजेन्द्र ठाकुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 से संतोषी कृष्णा देशमुख(केडी), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 संतोष निषाद, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 से रजनी कुमारी साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 से पूर्णिमा वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से प्रतिभा देवांगन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से गोकुल वर्मा,
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से गोपाल कुमार यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से प्यारी बाई निषाद, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से बेला बाई यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से संगीता माखन साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से किशोरी लाल देशमुख, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 से दामिनी साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 से लीलावती रूपेश देशमुख, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 से अजीत कुमार चन्द्राकर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 लोमश चन्द्राकर (रिन्कू), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 से जितेन्द्र टण्डन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 राकेश कुमार हिरवानी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 से झमित गायकवाड़, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 से बिन्दु दिनेश देशलहरे एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 से ढालेश साहू (राजू) शामिल है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.