कवर्धा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिए ईवीएम के माध्यम से किया जाएगा। मतदान के लिए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का उपयोग किया जाएगा, जिसमें मल्टीपोस्ट ईवीएम मशीन से मतदान किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत मतदाता एक ही समय में दो अलग-अलग पदों अध्यक्ष और पार्षद के लिए मतदान कर सकेंगे। प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग बटन दबाने की आवश्यकता होगी। ईवीएम में एक ही साथ अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों और पार्षद पद के सभी प्रत्याशियों की सूची अंकित होगी। ईवीएम मशीन की स्क्रीन पर उपर की तरफ अध्यक्ष पद की सूची दिखाई देगी, जबकि नीचे की तरफ पार्षद पद की सूची दिखेगी।
मतदाता पहले अध्यक्ष पद के लिए अपने पसंदीदा प्रत्याशी का चयन करेंगे, और उसके बाद पार्षद पद के लिए मतदान करेंगे। दोनों पदों के लिए मतदान अलग-अलग बटन दबाने से होगा। मतदान की प्रक्रिया पूरी करने के बाद, मतदाता को पहले अध्यक्ष पद के लिए बटन दबाना होगा और फिर पार्षद पद के लिए। जब दूसरा बटन दबाया जाएगा, तो ईवीएम मशीन में एक लंबी बीफ की आवाज आएगी, जो यह संकेत करेगी कि वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस आवाज का मतलब होगा कि दोनों पदों के लिए मतदाता का वोट सफल दर्ज हो चुका है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र बनाया गया है। इस प्रदर्शन केंद्र में जिले के नागरिकों को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के बारे में जानकारी प्रदान किया जा रहा है और नागरिकों को हाथों-हाथ इसका उपयोग करने का मौका मिल रहा है। प्रदर्शन केंद्र में नागरिक न केवल ईवीएम के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि वे इस पर खुद मतदान की प्रक्रिया का अनुभव भी कर रहे हैं। यह केंद्र जिले के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह उन्हें चुनावी प्रक्रिया से परिचित कराएगा और आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भागीदारी को बढ़ावा देगा। साथ ही यह कदम चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को भी मजबूत करेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.