होम / दुर्ग-भिलाई / दवा विक्रेताओं ने रक्तदान कर महादान का दिया संदेश
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग । अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जीएस शिंदे के 75 वें जन्मदिन के अवसर को यादगार बनाने पूरे भारतवर्ष में दवा विक्रेताओं द्वारा रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। इस कड़ी में दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दवा विक्रेताओं ने रक्तदान कर महादान का संदेश दिया। जिला दवा विक्रेता संघ के सचिव दीपक बंसल ने शिविर में प्रथम एवं अपने जीवनकाल में 72वां रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।अखिल भारतीय दवा संघ के कार्यकारिणी सदस्य सुधीर अग्रवाल ने बताया कि यह रक्तदान शिविर पूरे भारतवर्ष में एक साथ कराया जा रहा है। शिविर में 75 हजार यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए भी नामांकित करावाया गया। छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर संगठन के महासचिव अविनाश अग्रवाल ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में संपूर्ण केमिस्ट साथी इस रक्तदान शिविर को लेकर काफी उत्साहित थे। यह शिविर सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी व ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर में जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष वकार हसन कामदार, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र जैन, कार्यकारिणी सदस्य चिरंजीवी राठी, प्रमोद बाघ, मंगल गुप्ता, हर्षित ताम्रकार, गौरव अग्रवाल, विजय गुप्ता, सनी अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, राहुल जैन, मंगल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, राजेश लोढा, जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर, नवदृष्टि फाउंडेशन से रितेश जैन के अलावा अन्य दवा विक्रेताओं ने योगदान दिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.