रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 तक रायपुर में किया जाएगा। यह आयोजन प्रदेश के 33 जिलों से लगभग 3500 युवा कलाकारों को मंच प्रदान करने जा रहा है और राज्य सरकार के लिए यह एक प्रतिष्ठा का विषय है।
राज्य युवा महोत्सव का आयोजन रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान (खेल संचालनालय परिसर) में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह 12 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मुख्य आतिथ्य में और माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं से संवाद करेंगे और देश एवं प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्रीराम मंदिर निर्माण के संबंध में मैं अयोध्या हूं नाटक मंचन होगा, साथ ही लेजऱ शो के माध्यम से भारत के विकास में एक दशक की यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा।
13 जनवरी को 'सुपर 30Ó फेम आनंद कुमार सर के साथ युवाओं का संवाद होगा, साथ ही 'ऐसा जादू है मेरे बस्तर मेंÓ फेम दायरा बैण्ड का प्रदर्शन भी होगा। महोत्सव के तीनों दिन प्रदेश भर से आए युवा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक, बौद्धिक विकास, पारंपरिक विधाओं जैसे लोकनृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्वकला, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद और रॉक बैण्ड का प्रदर्शन किया जाएगा। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर राज्यपाल द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे, और कार्यक्रम का समापन सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास और स्थानीय कवियों के साथ 'युवा कवि सम्मेलन के आयोजन से होगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.