होम / दुर्ग-भिलाई / आज समाज में व्याप्त नशा रूपी महिषासुर की वध करने की आवश्यकता है: विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग-भिलाई
-देवी जस गायन एवं झांकी प्रतियोगिता में पहुंचे दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर
-जस झांकी प्रतियोगिता हमारी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेवई भांठा, व चंदखुरी में दो दिवसीय देवी जस गायन एवं झांकी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरैना मरोदा मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल और विशेष अतिथि के रूप में सरपंच हेमलता देशमुख, राजेश्वरी शर्मा , नूतन निर्मलकर, शामिल हुए।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा आज मैं देवी जस गायन एवं झांकी प्रतियोगिता के अवसर पर उपस्थित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह प्रतियोगिता हमारी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहाँ हम अपनी देवी की महिमा का गायन करते हैं और उनकी झांकी के माध्यम से उनकी कथाओं को प्रदर्शित करते हैं। जस झांकी के माध्यम से अलग-अलग मंडलियां देवी की महिमा का यशगान करते हैं, जिसे आप हम सभी को अपने जीवन में आत्मसात कर अज्ञानता, अंधकार नशा रूपी महिषासुर का वध करने की कोशिश होनी चाहिए। अपने जीवन सदाचार, सद्गुण को समाहित कर नेक कार्य करें, एक-दूसरे का सुख-दुख में साथ दें, जीवन को स्वालंबी बनाये।
आगे श्री चंद्राकर ने कहा आज समाज में व्याप्त नशा रूपी महिषासुर की वध करने की आवश्यकता है आज चारों तरफ नशा रूपी जहर का बोल बाला है लोग नशा रूपी जहर में पड़ कर अपने जीवन को बर्बाद कर रहा है इस नशा रूपी जहर से उबरने की आवश्यकता है वहीं घर , व समाज में सुख समृद्धि और शांति है जहां नशा का वाश नहीं है। आप सब से निवेदन करता हूं कि अपने अपने जीवन में नशा का त्याग करे और खुशहाली की जीवन जिए।
मातारानी से मैं यही कामना करता हूं आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का वास हो और प्राणियों में सत् भावना हो विश्वास हो और जगत का कल्याण हो। आप सभी ने अपने ग्राम के कार्यक्रम में स्थान दिया, इसके लिए आपका हृदय से आभार।
इस अवसर पर भागवत बुंदेला, राजू राम ,रेवती ठाकुर, उपेंद्र रिगरी, गजानंद ठाकुर, सूरज साहू, टुकेश साहू,,अध्यक्ष शंकर यदु, लेमन साहू दिनेश निर्मलकर केशव कॉमडी, नम्मू लाल साहू, ज्ञानेश्वर साहू हेमंत साहू,दीपक बांधे, चैतराम साहू,महिला अध्यक्ष शकुंतला पाठक राजेश्वरी शर्मा दुलेश्वरी साहू ,प्रमिला सेन , केसर साहू, कुमारी विश्वकर्मा संतोषी निषाद,हेमा यादव, सरपंच हेमलता देशमुख, उपसरपंच खेमलाल चंद्राकर पंच नूतन निर्मल, पंच दुर्गा निर्मल, त्रिवेणी देवांगन अध्यक्ष कमल नारायण देशमुख संरक्षक रोहित देशमुख कोषाध्यक्ष गज्जू देशमुख निर्णायक शिव वर्मा उद्घोषक अशोक देवांगन संरक्षक उमेश देशमुख उपाध्यक्ष सागर देशमुख, संचालक खिलेंद्र देवांगन संरक्षक उमेश देशमुख रोशन चंद्राकर रोहित देशमुख होमेश देशमुख, अशोक देवांगन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.