होम / दुर्ग-भिलाई / उर्स मुबारक (एकता उत्सव ) पर निकली गई संदल, चादर, झांकियौ को पुरस्कार वितरण 3 जनवरी को
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। हजरत बाबा सैयद अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्ला अलेह पुराना बस स्टैंड दुर्ग के 2024 उर्स मुबारक (एकता उत्सव ) पर संदल, चादर, झांकियौ को निर्णायक मंडल सालाना उर्स पाक कमेटी के निर्णय अनुसार पुरुस्कृत एवं समाजसेवियों सहयोगियों पत्रकारों को सम्मानित करने का निर्णय प्रकाश देशलहरा अध्यक्ष सालाना उर्स पाक कमेटी एवं निर्णायक मंडल के प्रभारी हाजी इसराइल बेगशाद एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा लिया गया है। कार्यक्रम 3 जनवरी 2025 संध्या 7:30 बजे दरगाह प्रांगण में संपन्न होगी। रऊफ कुरैशी जनरल सेक्रेटरी सालाना उर्स पाक कमेटी ने बताया कि कार्यक्रम के पूर्व शुक्राने की चादर पेश कर छत्तीसगढ़ में अमन चैन की दुआ की जाएगी। इस अवसर पर सालाना उर्स पाक कमेटी के समस्त पदाधिकारी व उर्स पाक कार्यक्रम में भाग लिए झांकी, संदल, चादर कमेटियों को सादर आमंत्रित करते हुए समय पर उपस्थित की अपील की है। उक्त जानकारी यूनुस पटेल सचिव सालाना उर्स पाक कमेटी ने दी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.